ETV Bharat / city

जयपुर में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

जयपुर में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट के ईस्ट जिला पुलिस की ओर से एक व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. जिसके तहत आमजन अपराधिक तत्वों से जुड़े हुए व्यक्ति की सूचना यह जानकारी पुलिस के साथ साझा कर सकते हैं.

जयपुर में व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी, Criminal incidents increased in Jaipur
जयपुर में व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 8:08 PM IST

जयपुर. शहर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए और आमजन से सीधा जुड़ने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के ईस्ट जिला पुलिस की ओर से एक व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. प्रत्येक थाने के बीट कांस्टेबल की ओर से व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर के बारे में आमजन को बताया जाएगा.

जयपुर में व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी

इसके साथ ही यदि आमजन को किसी भी तरह की कोई समस्या है या फिर उनके पास किसी अपराधिक तत्वों से जुड़े हुए व्यक्ति की सूचना है, तो उस जानकारी को वह व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से पुलिस के साथ साझा कर सकते हैं.

डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह ने बताया कि अवैध शराब, जुआ, सट्टा और महिला संबंधित अपराधों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए और आमजन तक पुलिस की पहुंच को सुगम बनाने के लिए व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. जिसके तहत आमजन 8764866905 नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से किसी भी तरह के अपराध होने से पूर्व या अपराध होने के बाद या किसी अपराधी की या किसी अवैध गतिविधि की सूचना दे सकता है.

पढ़ें- हिरण शिकार मामले में सलमान खान को हाईकोर्ट ने दी हाजिरी माफी, सजा के खिलाफ अपील पर सुनवाई टली

व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा. इसके साथ ही व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर जितनी भी सूचनाएं प्राप्त होंगी, उन तमाम सूचनाओं की मॉनिटरिंग डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह द्वारा ही की जाएगी. महिला संबंधित अपराधों में महिलाएं पुलिस थाने आकर शिकायत दर्ज कराने से कतराती हैं, ऐसे में वह अब इस व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर के जरिए भी अपनी शिकायत पुलिस तक पहुंचा सकेंगी.

जयपुर. शहर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए और आमजन से सीधा जुड़ने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के ईस्ट जिला पुलिस की ओर से एक व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. प्रत्येक थाने के बीट कांस्टेबल की ओर से व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर के बारे में आमजन को बताया जाएगा.

जयपुर में व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी

इसके साथ ही यदि आमजन को किसी भी तरह की कोई समस्या है या फिर उनके पास किसी अपराधिक तत्वों से जुड़े हुए व्यक्ति की सूचना है, तो उस जानकारी को वह व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से पुलिस के साथ साझा कर सकते हैं.

डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह ने बताया कि अवैध शराब, जुआ, सट्टा और महिला संबंधित अपराधों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए और आमजन तक पुलिस की पहुंच को सुगम बनाने के लिए व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. जिसके तहत आमजन 8764866905 नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से किसी भी तरह के अपराध होने से पूर्व या अपराध होने के बाद या किसी अपराधी की या किसी अवैध गतिविधि की सूचना दे सकता है.

पढ़ें- हिरण शिकार मामले में सलमान खान को हाईकोर्ट ने दी हाजिरी माफी, सजा के खिलाफ अपील पर सुनवाई टली

व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा. इसके साथ ही व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर जितनी भी सूचनाएं प्राप्त होंगी, उन तमाम सूचनाओं की मॉनिटरिंग डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह द्वारा ही की जाएगी. महिला संबंधित अपराधों में महिलाएं पुलिस थाने आकर शिकायत दर्ज कराने से कतराती हैं, ऐसे में वह अब इस व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर के जरिए भी अपनी शिकायत पुलिस तक पहुंचा सकेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.