जयपुर. कोरोना संकट काल में लगा शादियों पर लॉक अब 13 जून से अनलॉक हो जाएगा. अब एक बार फिर घरों में शादियों की रौनक लौटेगी और शहनाइयों की गूंज सुनाई देगी. एक जून को अस्त हुआ शुक्र का ग्रह बुधवार को उदय हो गया है. इसी के साथ शनिवार 13 जून से शादी- विवाह सहित अन्य शुभ कार्यों का शुभारंभ हो जाएगा.
ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ के अनुसार एक बार फिर अनलॉक 1 में शुभ कार्य शुरू हो रहे है. खासतौर से जिनके विवाह का मुहूर्त नहीं निकल पा रहा है, उनके परिजनों ने भड़ल्या नवमी के अबूझ सावे पर शादी- विवाह के लिए मुहूर्त निकलवाया है. भड़ल्या नवमी पर 13 जून के बाद 16, 27, 29 और 30 जून को शादी-विवाह के मुहूर्त रहेंगे.
वहीं 15 जून को दिवा लग्न के चलते दिन में ही विवाह होंगे. इसके साथ ही देवशयनी एकादशी 1 जुलाई को अबूझ सावा रहेगा. इस दौरान सगाई और गृह प्रवेश जैसे अन्य शुभ कार्य हो सकेंगे. वहीं जून में 6 सावों के बाद 1 जुलाई को देवशयनी एकादशी के साथ ही शादी विवाह पर ब्रेक लग जाएगा.
पढ़ेंः विधायकों की खरीद-फरोख्त का हो रहा प्रयास, बड़ी तादाद में जयपुर पहुंचा कैश : CM गहलोत
इसके बाद करीब 4 माह के अंतराल के बाद देवउठनी ग्यारस पर 25 नवम्बर से फिर से शादी समारोह की शुरुआत होगी. फिर 27 और 30 नवम्बर और 9 और 10 दिसंबर को ही विवाह के शुभ मुहूर्त है. पंडितों ने भी शादियों में सोशल डिस्टेंसिग की पालना के लिए वर-वधु दोनों पक्षों से 50 मेहमान ही बुलाने का आग्रह किया हैं.