जयपुर. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार कड़ाके की ठंडक का दौर जारी है. बीती रात भी अधिकांश शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे रिकॉर्ड किया गया है. फतेहपुर में जहां बुधवार रात का तापमान 1 डिग्री दर्ज किया गया था तो गुरुवार रात को तापमान बढ़कर 2.8 डिग्री पर आ पहुंचा.
प्रदेश में लगातार सर्द हवाओं का दौर जारी है. ठंड के कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो बीती रात प्रदेश के हिल स्टेशन माउंट आबू में तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं राजधानी जयपुर में भी तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई और जयपुर का तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश के 17 शहर ऐसे हैं, जहां पर रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे बना हुआ है.
यह भी पढ़ें : राजस्थान में पड़ रही कड़ाके की ठंड, मंगलवार रात को 5 डिग्री तक लुढ़का पारा
कई जगह घना कोहरा भी छाया हुआ है. जिसके चलते कई ट्रेनों के संचालन पर भी इसका खासा असर पड़ा है. आपको बता दें कि जयपुर जंक्शन पर बीते दिन 10 ट्रेनें अपने तय समय से देरी से रवाना हुई. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के 18 शहरों में एक बार फिर ठंडक के साथ ही कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग का 18 शहरों को लेकर अलर्ट...
प्रदेश के मौसम विभाग की ओर से अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और बारां में तेज ठंडक के साथ ही कोहरे को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
मौसम विभाग का मानना 21 दिसंबर या फिर बदलेगा मौसम...
जयपुर मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी क्षेत्र से ठंडी हवाएं पश्चिम की ओर आने से रात के तापमान में गिरावट के साथ-साथ ठंडक बढ़ी है. विभाग का मानना है कि 21 दिसंबर के बाद मौसम में एक बार फिर बदलाव होगा. वहीं 22 दिसंबर को बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी की संभावना विभाग की ओर से जताई गई है.