जयपुर. राजस्थान के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है और इसी के साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर भी लगातार देखा जा रहा है. साथ ही बीते कुछ दिनों से प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, प्रदेश में ज्यादातर शहरों का तापमान गिरकर 40 डिग्री के नीचे तक पहुंच चुका है.
जहां बीते कुछ दिन पहले चूरू का तापमान बढ़कर 50 डिग्री के तक पहुंच गया था और चूरू देश में सबसे गर्म शहर भी बन गया था तो वहीं अब चूरू का तापमान गिरकर 40 डिग्री के नीचे ही बना हुआ है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार चुरू में शनिवार को दिन का तापमान 38 पॉइंट 5 डिग्री दर्ज किया गया है.
पढ़ेंः प्रदेश में पहली बार थानेदारों से CM का सीधा संवाद, मनोबल बढ़ाने के साथ कई घोषणाएं भी की
जयपुर के तापमान की बात की जाए तो राजधानी के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है और शनिवार के तापमान में 5 डिग्री की गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद राजधानी का तापमान 35 डिग्री पर आ गया. प्रदेश के मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें तो प्रदेश में दिन के तापमान में सबसे बड़ी गिरावट अजमेर के तापमान में देखने को मिली है. बता दें कि शनिवार को अजमेर के दिन के तापमान में 8.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और तापमान गिरकर 32 डिग्री पर आ गया. प्रदेश में किसी भी शहर में दिन का तापमान 39 डिग्री नहीं दर्ज किया गया,
वहीं, रात के तापमान की बात की जाए तो रात के तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. शुक्रवार रात को भी प्रदेश के किसी भी शहर में रात का तापमान 27 डिग्री से अधिक दर्ज नहीं किया गया. जयपुर में भी रात का तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में जल्द ही बारिश के मौसम भी शुरू हो जाएगा. साथ ही इस बार भी प्रदेश में पिछले साल की तुलना ज्यादा ही बारिश दर्ज की जाएगी.
मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया येलो अलर्ट...
राजस्थान प्रदेश की मौसम विभाग की मानें तो मौसम विभाग ने प्रदेश में आगामी 24 घंटे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. जिसके अंतर्गत विभाग का मानना है, कि प्रदेश के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर सहित कई जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है तो वहीं इन जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.