ETV Bharat / city

प्रदेश में बारिश ने फिर दी दस्तक, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

राजस्थान प्रदेश का तापमान इन दिनों कभी घटता, तो कभी बढ़ता नजर आ रहा है. प्रदेश में तेज धूप के बीच बारिश और शीतलहर भी दस्तक देने लगी है. वहीं मौसम विभाग ने 23 मार्च से प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

राजस्थान में बारिश, Rain in rajasthan
येलो अलर्ट जारी
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 9:27 AM IST

जयपुर. राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. जहां एक ओर सूर्य देव के तीखे तेवर आमजन को सता रहे हैं, तो वहीं शीतलहर और बारिश इसमें तड़का लगा रही है.

प्रदेश में बारिश ने दी दस्तक

आपको बता दें कि जहां राजधानी जयपुर में बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के तापमान में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली थी और प्रदेश का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया था. वहीं शुक्रवार के दिन राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली. जयपुर में सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और शाम होते-होते प्रदेश भर में बारिश का दौर भी शुरू हो गया.

जानकारी के अनुसार ज्यादातर शहरों में रात का तापमान अभी भी 20 डिग्री के पास ही बना हुआ है. शुक्रवार रात को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर जिले में 21.9 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही जैसलमेर, जयपुर और चूरू में तापमान 20 डिग्री के पार ही दर्ज किया गया. वहीं दिन के तापमान में 3 डिग्री तक की कमी देखने को मिली है. जिसके बाद तापमान 35 से 36 डिग्री के बीच में आ गया है.

शुक्रवार को दिन में सबसे ज्यादा तापमान जैसलमेर में दर्ज किया गया. जो कि 36 डिग्री तक पहुंच गया है. इससे पहले गुरुवार के दिन बाड़मेर जिले में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया था. ऐसे में आमजन को गर्मी सताने लगी थी.

पढ़ें: जनता कर्फ्यू : 22 मार्च को 2400 पैसेंजर और 1300 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें रद

वहीं प्रदेश भर में हुई बारिश की वजह से एक बार फिर किसानों की चिंता बढ़ गई है. इस समय गेहूं की फसल के कटाई का समय है. ऐसे में बारिश होने से फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है. जिससे किसानों के चेहरे पर चिंता दिखने लगी है. वहीं मौसम विभाग ने 23 मार्च तक एक बार फिर प्रदेश के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, अलवर, झुंझुनू, भरतपुर, सीकर सहित कई स्थानों पर बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

जयपुर. राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. जहां एक ओर सूर्य देव के तीखे तेवर आमजन को सता रहे हैं, तो वहीं शीतलहर और बारिश इसमें तड़का लगा रही है.

प्रदेश में बारिश ने दी दस्तक

आपको बता दें कि जहां राजधानी जयपुर में बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के तापमान में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली थी और प्रदेश का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया था. वहीं शुक्रवार के दिन राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली. जयपुर में सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और शाम होते-होते प्रदेश भर में बारिश का दौर भी शुरू हो गया.

जानकारी के अनुसार ज्यादातर शहरों में रात का तापमान अभी भी 20 डिग्री के पास ही बना हुआ है. शुक्रवार रात को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर जिले में 21.9 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही जैसलमेर, जयपुर और चूरू में तापमान 20 डिग्री के पार ही दर्ज किया गया. वहीं दिन के तापमान में 3 डिग्री तक की कमी देखने को मिली है. जिसके बाद तापमान 35 से 36 डिग्री के बीच में आ गया है.

शुक्रवार को दिन में सबसे ज्यादा तापमान जैसलमेर में दर्ज किया गया. जो कि 36 डिग्री तक पहुंच गया है. इससे पहले गुरुवार के दिन बाड़मेर जिले में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया था. ऐसे में आमजन को गर्मी सताने लगी थी.

पढ़ें: जनता कर्फ्यू : 22 मार्च को 2400 पैसेंजर और 1300 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें रद

वहीं प्रदेश भर में हुई बारिश की वजह से एक बार फिर किसानों की चिंता बढ़ गई है. इस समय गेहूं की फसल के कटाई का समय है. ऐसे में बारिश होने से फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है. जिससे किसानों के चेहरे पर चिंता दिखने लगी है. वहीं मौसम विभाग ने 23 मार्च तक एक बार फिर प्रदेश के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, अलवर, झुंझुनू, भरतपुर, सीकर सहित कई स्थानों पर बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.