जयपुर. प्रदेश में नौतपा शुरू होने के साथ ही गर्मी में भी तेजी हो गई थी. गुरुवार को सुबह से ही तेज गर्मी और उमस ने आमजन को परेशान कर दिया, लेकिन देर शाम को मौसम का मिजाज बदल (Weather changed in Jaipur) गया. राजधानी जयपुर में देर शाम को अचानक तेज धूल भरी हवाएं चलना शुरू हो गईं. तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ. बादलों की गड़गड़ाहट के साथ कई इलाकों में बारिश हुई. वही कई जगह पर बूंदाबांदी हुई.
बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. लोगों को गर्मी से राहत मिली है. राजधानी में आमेर, जयसिंहपुरा खोर, दिल्ली रोड, रामगढ़ मोड़, ब्रह्मपुरी, जलमहल, जोरावर सिंह गेट समेत अन्य इलाकों में बारिश हुई है. प्रदेश में तेज गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल हो रहा था. नौतपा के दौरान भीषण गर्मी और कई जगह हीटवेव की भी संभावना जताई गई थी. हालांकि गुरुवार शाम को राहत भरी बारिश बरस गई.
पढ़ें: भीलवाड़ा में बदला मौसम का मिजाज, बारिश से किसानों के खिले चहरे
मौसम विभाग की ओर से जयपुर, दौसा, करौली, धौलपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई थी. इसके साथ ही धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना जताई गई थी. गुरुवार शाम को मौसम का मिजाज बदला और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलना शुरु हो गईं. देर शाम को बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ.