जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बाड़मेर में निर्माणधीन पेट्रोलियम रिफाइनरी पूरे राजस्थान और विशेषकर पशिचमी क्षेत्र के लोगों का एक बड़ा सपना है. जिसे साकार होने से राज्य के आर्थिक विकास नई बुलंदियों को छुएगा.
-
बाड़मेर में निर्माणाधीन पेट्रोलियम रिफाइनरी पूरे राजस्थान और विशेषकर पश्चिमी क्षेत्र के लोगों का एक बड़ा सपना है, जिसके साकार होने से राज्य का आर्थिक विकास नई बुलंदियों को छुएगा। राज्य सरकार इस परियोजना को समय पर पूरा करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। pic.twitter.com/5mY9wqHORE
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बाड़मेर में निर्माणाधीन पेट्रोलियम रिफाइनरी पूरे राजस्थान और विशेषकर पश्चिमी क्षेत्र के लोगों का एक बड़ा सपना है, जिसके साकार होने से राज्य का आर्थिक विकास नई बुलंदियों को छुएगा। राज्य सरकार इस परियोजना को समय पर पूरा करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। pic.twitter.com/5mY9wqHORE
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 3, 2020बाड़मेर में निर्माणाधीन पेट्रोलियम रिफाइनरी पूरे राजस्थान और विशेषकर पश्चिमी क्षेत्र के लोगों का एक बड़ा सपना है, जिसके साकार होने से राज्य का आर्थिक विकास नई बुलंदियों को छुएगा। राज्य सरकार इस परियोजना को समय पर पूरा करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। pic.twitter.com/5mY9wqHORE
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 3, 2020
उन्होंने अधिकारियों को प्रोजेक्ट के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए परियोजना की सहभागी कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के सभी स्तर पर पूरा सहयोग करने के निर्देश दिए. सीएम गहलोत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिफाइनरी परियोजना की उच्चस्तरीय समीक्षा की.
पढ़ेंः राजस्थान के नए DGP बने एमएल लाठर, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
2 घंटे से अधिक चली इस बैठक में उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों ओर से एचपीसीएल कंपनी की सभी आवशयकताओं को पूरा किया जाएगा. सरकार इस परियोजना को हर हाल में तय समय पर पूरा करना चाहती है. मुख्यमत्री गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार राजस्थान रिफाइनरी को पूरी प्रथमिकता और प्रतिबद्धता के आधार पर पूरा करना चाहती है.