जयपुर. कांग्रेस समर्थित छात्र संगठन एनएसयूआई ने आज 'एक रुपया राम के नाम' अभियान का विधिवत आगाज कॉमर्स कॉलेज परिसर से किया. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई के झंडे के साथ ही केसरिया रंग के झंडे भी लहराए और जय श्री राम के नारे लगाए. इसके बाद विद्यार्थियों से राम मंदिर निर्माण के लिए एक-एक रुपया इकट्ठा किया. एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने इस मौके पर भाजपा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और एबीवीपी पर राम के नाम पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया और कहा कि राम मंदिर के निर्माण के लिए लोगों पर दबाव डालकर रुपए लिए जा रहे हैं.
एनएसयूआई के कार्यकर्ता आज राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉमर्स कॉलेज में इकट्ठा हुए. जहां 'एक रुपया राम के नाम' अभियान का आगाज किया गया. एनएसयूआई के झंडे के साथ ही केसरिया रंग के झंडे हाथ में लहराते हुए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए जुलूस निकाला और विद्यार्थियों से राम मंदिर निर्माण के लिए एक-एक रुपया इकट्ठा किया.
एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी का कहना है कि जब से देश में राम मंदिर के निर्माण का काम शुरू हुआ है. हर नागरिक उत्साहित व हर्षोल्लासित है और उस निर्माण कार्य का भागीदार महसूस कर रहा है, लेकिन दूसरी तरफ आरएसएस, बीजेपी और इनके अग्रिम संगठनों ने मंदिर के निर्माण के नाम पर देश में लूट मचा रखी है. लोगों पर दबाव बनाकर जबरदस्ती लोगों से रुपए इकट्ठा किए जा रहे हैं.
इसमें सरकारी मशीनरी का भी दुरुपयोग किया जा रहा है. उनके इन मंसूबों के खिलाफ एनएसयूआई ने आज 'एक रुपया राम के नाम' अभियान का आगाज किया है. इससे हम यह संदेश देना चाहते हैं कि भगवान पैसों के नहीं श्रद्धा के भूखे होते हैं, जो व्यक्ति एक रुपया दे रहा है. वो इस राम मंदिर के निर्माण में उतना ही भागीदार है, जो एक लाख या एक करोड़ रुपए दे रहा है.
पढ़ें- दौसा घूसकांड प्रकरण: IPS मनीष अग्रवाल गिरफ्तार, SP रहते हुए मांगी थी 38 लाख की रिश्वत
एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी का कहना है कि एनएसयूआई की ओर से प्रदेशभर में यह आयोजन चलाया जा रहा है. एनएसयूआई पूरे प्रदेश में घूमेगी और हर उम्र और हर तबके के लोगों से एक-एक रुपया इकट्ठा कर राम मंदिर निर्माण के लिए यह राशि भिजवाई जाएगी.