जयपुर. एक तरफ होली से पहले सोशल मीडिया से लेकर स्कूल कॉलेजों तक पानी बचाओ, सूखी होली मनाने की मुहिम चलाई जाती है. वहीं दूसरी तरफ राजधानी जयपुर में इस मुहिम से जलदाय विभाग का दूर-दूर कर कोई नाता नहीं दिखाई दिया. सोशल मीडिया पर लोगों ने सूखी व तिलक होली खेलकर पानी बचाने का संदेश दिया, लेकिन जयपुर शहर में धुलंडी पर जलदाय विभाग की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली.
ओवर फ्लो टंकी का वीडियो वायरल
दरअसल, जलदाय विभाग की लापरवाही से एक टंकी ओवरफ्लो हो गई और लाखों लीटर पाने का पानी व्यर्थ ही बह गया. यह घटना धुलंडी के दिन शहर के उत्तर सर्किल खंड दितीय की बताई जा रही है. मौके पर मौजूद लोगों ने टंकी से बाहर बहे पानी का वीडियो भी बना लिया और उसे वायरल कर दिया.एक तरफ बीसलपुर बांध में कम पानी होने के बाद विभाग के सामने पानी की कमी बड़ी चुनौती बना हुआ है और आने वाले गर्मी के दिनों में यह संकट और बढ़ने वाला है. इसके बावजूद भी विभाग लापरवाह बना हुआ है. जिस टंकी में विभाग की लापरवाही से ओवरफ्लो होकर लाखों लीटर पानी बहता रहा है. वह घटना उत्तर सर्किल के खंड दितीय के मिस्त्री खाना एरिया की बताई जा रही है.
अधिकारियों ने दिया ये तर्क
वहीं इस पूरे मामले में अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि धुलंडी के दिन पेयजल आपूर्ति के लिए टंकी को भरा जा रहा था. इस दौरान पानी का प्रेशर अधिक हो जाने से टंकी रोजाना की तुलना में ज्यादा भर गई और ओवर फ्लो हो गई. जैसे ही टंकी के ओवरफ्लो होने का पता चला तो तुरंत ही पानी सप्लाई बंद कर दी, लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया कि काफी देर तक पानी ओवरफ्लो होकर बहता रहा और विभाग ने काफी देर बाद में आपूर्ति को बंद किया.
जलदाय विभाग के लिए पानी सप्लाई बड़ी चुनौती
जयपुर शहर में बीसलपुर बांध से पानी सप्लाई किया जाता है लेकिन पिछले दिनों बारिश कम होने से बीसलपुर में पानी की कमी हो गई है और विभाग के सामने पानी सप्लाई एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. विभाग ने बीसलपुर बांध से भी पानी लेना कम कर दिया है और आने वाले दिनों में पानी का संकट बढ़ने वाला है. इसके बावजूद भी विभाग लापरवाह बना हुआ है और उसकी लापरवाही के कारण कई जगह पर लीकेज और अन्य कारणों से पानी व्यर्थ बह जाता है.