जयपुर. प्रदेश में महिला अपराध के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं में कथित रूप से 'बेतहाशा वृद्धि' होने की शिकायतों पर हाल ही में राज्य सरकार और पुलिस प्रमुख को नोटिस भेजा था. आयोग ने एक बयान में कहा कि बीते एक साल में राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के कथित रूप से 80 हजार मामले दर्ज किए गए हैं.
राजस्थान में महिला अपराधों के बढ़ते मामलों को लेकर शनिवार को ईटीवी भारत पर विशेष चर्चा होने जा रही है. जिसका लाइव प्रसारण कुछ ही देर में होगा. इस खास चर्चा में डॉ. अनुपमा सोनी (ब्रांड एम्बेसडर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ), मनीषा सिंह (शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता), बुलबुल पाठक (छात्र नेता, महिलाओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित), हेमा हरचंदानी (फोर्टी वाइस प्रेसिडेंट) और डॉ. सुनीता शर्मा (फाउंडर, उमा फाउंडेशन, महिलाओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य) मौजूद रहेंगी.