जयपुर. जिले की गलता गेट थाना पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर अपराधी जीवाणु के साथी वसीम उर्फ टाटा उर्फ कबीरा को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी वसीम ने शातिर बदमाश जीवाणु के साथ चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था. आरोपी वाहन चोरी के मामलों में काफी समय से वांछित चल रहा था.
जानकारी के अनुसार वसीम वर्ष 2014 में चोरी हुई रॉयल एनफील्ड बाइक के मामले में भी 6 साल से फरार चल रहा है. पुलिस जीवाणु को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही गलता गेट थाना पुलिस ने 15 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी आमीर अहमद को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी वर्ष 2005 में अवैध शराब के मामले में गिरफ्तार होकर कोर्ट से जमानत मिलने के बाद फरार हो गया था.
डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार ने बताया, कि सभी थाना अधिकारियों को वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए निर्देशित किया गया था. इसके लिए नॉर्थ जिले में एडीसीपी सुमित गुप्ता के सुपरविजन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
वहीं एसीपी रामगंज राजेंद्र सिंह नैन और एसएचओ गलता गेट धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने 2 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस की टीम ने शातिर अपराधी जीवाणु के साथ चोरी के मामले में शामिल बदमाश वसीम खान उर्फ टाटा को गिरफ्तार किया है. आरोपी मोटरसाइकिल चोरी के मामले में भी गिरफ्तार हो चुका है. साथ ही पुलिस से 15 साल से फरार चल रहे वांछित अपराधी अमीर अहमद को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी 2005 से ही फरार चल रहा था.
फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं, गलता गेट थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.