ETV Bharat / city

जयपुर के 11 कोचिंग सेंटर्स को आखिरी अल्टीमेटम, फायर NOC लें नहीं तो होंगे सील - jaipur news

नगर निगम बिना फायर एनओसी के शहर में चल रहे कोचिंग सेंटरों पर सीलिंग की कार्रवाई करने जा रहा है. निगम की फायर शाखा ने 11 कोचिंग सेंटरों को दोबारा रिमाइंडर नोटिस भेजकर 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है. जिसमें फायर एनओसी नहीं लेने वाले कोचिंग सेंटरों की ओर से जवाब नहीं दिए जाने पर सील कर दिया जाएगा.

jaipur news, राजस्थान की खबर
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 7:48 PM IST

जयपुर. सूरत में हुए हादसे के बाद राजस्थान हाईकोर्ट में पीआईएल चल रही है. जिसमें नगर निगम को कोचिंग सेंटर्स पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए. इस संबंध में निगम की ओर से निरीक्षण कर 49 कोचिंग सेंटर्स को नोटिस दिया गया और यूडीएच प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में कोचिंग सेंटर्स एसोसिएशन के साथ मीटिंग भी हुई.

फायर एनओसी को लेकर जयपुर में कोचिंग सेंटर्स को अल्टीमेटम

मीटिंग में 1 महीने का समय देकर फायर सेफ्टी इक्विपमेंट लगाए जाने के निर्देश दिए गए. बावजूद इसके शहर के कई कोचिंग सेंटर अभी भी उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं. यही वजह है कि निगम की ओर से अब 11 कोचिंग सेंटरों को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है और नोटिस का जवाब नहीं दिए जाने पर नगर निगम इन पर सीलिंग की कार्रवाई करेगा.

पढ़ें : जब दिल्ली में RLP-BJP का गठबंधन है तो राजस्थान में क्यों नहीं रहेगा कायम : बेनीवाल

इस संबंध में सोमवार को फायर उपायुक्त आभा बेनीवाल ने बताया कि निगम अब तक तीन कोचिंग सेंटर्स को सीज कर चुका है और अब 11 कोचिंग सेंटर्स को रिमाइंडर नोटिस जारी किया गया है. हालांकि, इनमें से दो कोचिंग सेंटर संबंधित बिल्डिंग से शिफ्ट हो गए हैं, जबकि दो अन्य भी अपनी बिल्डिंग बदल रहे हैं. उन्होंने कहा कि बचे हुए कोचिंग सेंटर को आखिरी नोटिस दिया गया है और जवाब नहीं देने पर निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी.

आपको बता दें कि हाईकोर्ट ने आदेश दिये हैं कि बिना फायर एनओसी के चलने वाले कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई की जाए. इसलिए निगम प्रशासन कार्रवाई की पूरी तैयारी में जुट गया है और एनओसी नहीं लेने वालों पर अब सख्त रुख अख्तियार करते हुए कार्रवाई की जाएगी.

जयपुर. सूरत में हुए हादसे के बाद राजस्थान हाईकोर्ट में पीआईएल चल रही है. जिसमें नगर निगम को कोचिंग सेंटर्स पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए. इस संबंध में निगम की ओर से निरीक्षण कर 49 कोचिंग सेंटर्स को नोटिस दिया गया और यूडीएच प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में कोचिंग सेंटर्स एसोसिएशन के साथ मीटिंग भी हुई.

फायर एनओसी को लेकर जयपुर में कोचिंग सेंटर्स को अल्टीमेटम

मीटिंग में 1 महीने का समय देकर फायर सेफ्टी इक्विपमेंट लगाए जाने के निर्देश दिए गए. बावजूद इसके शहर के कई कोचिंग सेंटर अभी भी उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं. यही वजह है कि निगम की ओर से अब 11 कोचिंग सेंटरों को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है और नोटिस का जवाब नहीं दिए जाने पर नगर निगम इन पर सीलिंग की कार्रवाई करेगा.

पढ़ें : जब दिल्ली में RLP-BJP का गठबंधन है तो राजस्थान में क्यों नहीं रहेगा कायम : बेनीवाल

इस संबंध में सोमवार को फायर उपायुक्त आभा बेनीवाल ने बताया कि निगम अब तक तीन कोचिंग सेंटर्स को सीज कर चुका है और अब 11 कोचिंग सेंटर्स को रिमाइंडर नोटिस जारी किया गया है. हालांकि, इनमें से दो कोचिंग सेंटर संबंधित बिल्डिंग से शिफ्ट हो गए हैं, जबकि दो अन्य भी अपनी बिल्डिंग बदल रहे हैं. उन्होंने कहा कि बचे हुए कोचिंग सेंटर को आखिरी नोटिस दिया गया है और जवाब नहीं देने पर निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी.

आपको बता दें कि हाईकोर्ट ने आदेश दिये हैं कि बिना फायर एनओसी के चलने वाले कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई की जाए. इसलिए निगम प्रशासन कार्रवाई की पूरी तैयारी में जुट गया है और एनओसी नहीं लेने वालों पर अब सख्त रुख अख्तियार करते हुए कार्रवाई की जाएगी.

Intro:जयपुर - नगर निगम बिना फायर एनओसी के शहर में चल रहे कोचिंग सेंटरों पर सीलिंग की कार्रवाई करने जा रहा है। निगम की फायर शाखा ने 11 कोचिंग सेंटरों को दोबारा रिमाइंडर नोटिस भेजकर 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है। जिसमें फायर एनओसी नहीं लेने वाले कोचिंग सेंटरों की ओर से जवाब नहीं दिए जाने पर सील कर दिया जाएगा।


Body:सूरत में हुए हादसे के बाद राजस्थान हाईकोर्ट में पीआईएल चल रही है। जिसमें नगर निगम को कोचिंग सेंटर्स पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए। इस संबंध में निगम की ओर से निरीक्षण कर 49 कोचिंग सेंटर्स को नोटिस दिया गया। और यूडीएच प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में कोचिंग सेंटर्स एसोसिएशन के साथ मीटिंग भी हुई। जिसमें 1 महीने का समय देकर फायर सेफ्टी इक्विपमेंट लगाए जाने के निर्देश दिए गए। बावजूद इसके शहर के कई कोचिंग सेंटर अभी भी उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं। यही वजह है कि निगम की ओर से अब 11 कोचिंग सेंटरों को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। और नोटिस का जवाब नहीं दिए जाने पर नगर निगम इन पर सीलिंग की कार्रवाई करेगा। इस संबंध में फायर उपायुक्त आभा बेनीवाल ने बताया कि निगम अब तक तीन कोचिंग सेंटर्स को सीज कर चुका है। और अब 11 कोचिंग सेंटर्स को रिमाइंडर नोटिस जारी किया गया है। हालांकि इनमें से दो कोचिंग सेंटर संबंधित बिल्डिंग से शिफ्ट हो गए हैं। जबकि दो अन्य भी अपनी बिल्डिंग बदल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बचे हुए कोचिंग सेंटर को आखिरी नोटिस दिया गया है। और जवाब नहीं देने पर निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी।
बाईट - आभा बेनीवाल, फायर उपायुक्त


Conclusion:आपको बता दें कि हाईकोर्ट ने आदेश दिये हैं कि बिना फायर एनओसी के चलने वाले कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई की जाए। इसलिए निगम प्रशासन कार्रवाई की पूरी तैयारी में जुट गया है। और एनओसी नहीं लेने वालों पर अब सख्त रुख अख्तियार करते हुए कार्रवाई की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.