ETV Bharat / city

जयपुर: गणतंत्र दिवस पर RAC चतुर्थ बटालियन की ओर से बच्चों को बांटे गए गर्म कपड़े

author img

By

Published : Jan 26, 2020, 9:42 PM IST

देशभर में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इसके साथ ही राजधानी में आरएसी चतुर्थ बटालियन की ओर से गरीब और असहाय बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए गए. इसके साथ ही राजकीय विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर वहां उपस्थित लोगों का मन मोह लिया.

जयपुर की खबर, Jaipur news
गणतंत्र दिवस पर बच्चों को बांटे गए गर्म कपड़े

जयपुर. देशभर में गणतंत्र दिवस रविवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर राजधानी में आरएसी चतुर्थ बटालियन की ओर से गरीब और जरूरतमंद बच्चों के लिए राजस्थान पुलिस के डीजीपी भूपेंद्र सिंह की ओर से गर्म वस्त्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

गणतंत्र दिवस पर बच्चों को बांटे गए गर्म कपड़े

इसके तहत जमवारामगढ़ में पालेडा गांव के राजकीय विद्यालय में करीब 200 से ज्यादा बच्चों को राजस्थान पुलिस के एडीजी आर्म्ड बटालियन जंगा श्रीनिवास राव ने छात्र-छात्राओं को गर्म वस्त्र वितरित किए. इस मौके पर राजकीय विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुतियां पेश कर सभी का मन मोह लिया.

पढ़ें- एट होमः राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

इस मौके पर एडीजी जंगा श्रीनिवास राव ने विद्यालय के अध्यापकों से कहा कि बच्चों को आत्मरक्षा की क्लासेस भी देनी चाहिए, ताकि बुरे वक्त में बच्चे स्वयं की रक्षा कर सकें. उन्होंने कहा कि शहर के बच्चे ज्यादातर मोबाइलों में ही बिजी रहते हैं. वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं में ज्यादातर गांव के बच्चे ही अच्छा परफॉर्मेंस कर पाते हैं.

राजस्थान पुलिस के डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने सभी थाना अधिकारियों से भी आह्वान किया कि इस नए साल पर बेघर लोगों की मदद करने का संकल्प लें. उन्होंने कहा कि हमारे घरों में मौजूद अतिरिक्त ऊनी वस्त्र, कंबल या फिर बाजार से खरीद कर कंबल आवास विहीन लोगों को वितरित करें और नए साल की खुशियों को साझा करें.

पढ़ें- JLF 2020 : भारत को बेहतर विपक्ष की जरूरत- अभिजीत बनर्जी

इस समारोह में पुलिस महानिरीक्षक स्मिता श्रीवास्तव, सुष्मीत विश्वास, आरएसी चतुर्थ बटालियन के कमांडेंट राजेंद्र कुमार, आरएसी 13वीं बटालियन के कमांडेंट विनीत कुमार बंसल, 14वीं बटालियन के कमांडेंट भंवर सिंह नाथावत, डिप्टी कमांडेंट लोकेश सोनवाल सहित कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

जयपुर. देशभर में गणतंत्र दिवस रविवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर राजधानी में आरएसी चतुर्थ बटालियन की ओर से गरीब और जरूरतमंद बच्चों के लिए राजस्थान पुलिस के डीजीपी भूपेंद्र सिंह की ओर से गर्म वस्त्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

गणतंत्र दिवस पर बच्चों को बांटे गए गर्म कपड़े

इसके तहत जमवारामगढ़ में पालेडा गांव के राजकीय विद्यालय में करीब 200 से ज्यादा बच्चों को राजस्थान पुलिस के एडीजी आर्म्ड बटालियन जंगा श्रीनिवास राव ने छात्र-छात्राओं को गर्म वस्त्र वितरित किए. इस मौके पर राजकीय विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुतियां पेश कर सभी का मन मोह लिया.

पढ़ें- एट होमः राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

इस मौके पर एडीजी जंगा श्रीनिवास राव ने विद्यालय के अध्यापकों से कहा कि बच्चों को आत्मरक्षा की क्लासेस भी देनी चाहिए, ताकि बुरे वक्त में बच्चे स्वयं की रक्षा कर सकें. उन्होंने कहा कि शहर के बच्चे ज्यादातर मोबाइलों में ही बिजी रहते हैं. वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं में ज्यादातर गांव के बच्चे ही अच्छा परफॉर्मेंस कर पाते हैं.

राजस्थान पुलिस के डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने सभी थाना अधिकारियों से भी आह्वान किया कि इस नए साल पर बेघर लोगों की मदद करने का संकल्प लें. उन्होंने कहा कि हमारे घरों में मौजूद अतिरिक्त ऊनी वस्त्र, कंबल या फिर बाजार से खरीद कर कंबल आवास विहीन लोगों को वितरित करें और नए साल की खुशियों को साझा करें.

पढ़ें- JLF 2020 : भारत को बेहतर विपक्ष की जरूरत- अभिजीत बनर्जी

इस समारोह में पुलिस महानिरीक्षक स्मिता श्रीवास्तव, सुष्मीत विश्वास, आरएसी चतुर्थ बटालियन के कमांडेंट राजेंद्र कुमार, आरएसी 13वीं बटालियन के कमांडेंट विनीत कुमार बंसल, 14वीं बटालियन के कमांडेंट भंवर सिंह नाथावत, डिप्टी कमांडेंट लोकेश सोनवाल सहित कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

Intro:जयपुर
एंकर- 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी जयपुर में आरएसी चतुर्थ बटालियन की ओर से गरीब और जरूरतमंद बच्चों के लिए गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित किए गए।


Body:जयपुर के जमवारामगढ़ में पालेडा गांव में राजकीय विद्यालय में करीब 200 से ज्यादा बच्चों को राजस्थान पुलिस के एडीजी आर्म्ड बटालियन जंगा श्रीनिवास राव ने छात्र छात्राओं को गर्म वस्त्र बांटे। इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्र की कई स्कूलों में गरीब और जरूरतमंद बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित किए गए। राजस्थान पुलिस के डीजीपी भूपेंद्र सिंह द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वस्त्र पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस मौके पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने शानदार रंगारंग प्रस्तुतियां पेश कर सभी का मन मोहा। इस मौके पर एडीजी जंगा श्रीनिवास राव ने विद्यालय के अध्यापकों से कहा कि बच्चों को आत्मरक्षा की क्लासे भी देनी चाहिए। ताकि बुरे वक्त में बच्चे स्वयं की रक्षा कर सकें। उन्होंने कहा कि शहर के बच्चे ज्यादातर मोबाइलों में बिजी रहते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं में ज्यादातर गांव के बच्चे ही अच्छा परफॉर्मेंस कर पाते हैं।

समारोह में पुलिस महानिरीक्षक स्मिता श्रीवास्तव, सुष्मीत विश्वास, आरएसी चतुर्थ बटालियन के कमांडेंट राजेंद्र कुमार, आरएसी 13 वीं बटालियन के कमांडेंट विनीत कुमार बंसल, 14 वीं बटालियन के कमांडेंट भंवर सिंह नाथावत, डिप्टी कमांडेंट लोकेश सोनवाल सहित कई पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे
राजस्थान में पुलिस के मुखिया डीजीपी भूपेंद्र सिंह के आह्वान पर पुलिस ने इस अनूठी पहल की शुरुआत की थी। जिसके बाद से ही पुलिस ने सामाजिक सरोकार के कार्यो में एक मिसाल पेश करते हुए प्रदेश में गरीब और जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र वितरित करने की मुहिम चला रखी है। डीजीपी के द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत प्रदेश भर में पुलिस की ओर से गरीब और जरूरतमंद लोगों को गर्म वस्त्र वितरित किए जा रहे हैं। पुलिस की इस पहल से लोगों में भी जागरूकता बढ़ेगी और इस तरह के जरूरतमंद और गरीब लोगों के लिए आमजन भी आगे आकर इनकी मदद करें।





Conclusion:राजस्थान पुलिस के डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने सभी थाना अधिकारियों से भी आह्वान किया था कि इस नए साल पर बेघर लोगों की मदद करने का संकल्प लें। हमारे घरों में मौजूद अतिरिक्त ऊनी वस्त्र कंबल या फिर बाजार से खरीद कर कंबल आवास विहीन नागरिकों को वितरित करें, और नए साल की खुशियों को साझा करें।

बाईट- जंगा श्रीनिवास राव, एडीजी, आर्म्ड बटालियन

नोट- खबर का वीओ पैकेज मेल से भेजा गया है।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.