जयपुर. राजधानी जयपुर के प्रताप नगर स्थित कोविड डेडीकेटेड RUHS अस्पताल में गुरुवार को वार्ड बॉयज ने सैलरी को लेकर जमकर हंगामा किया. हंगामे के दौरान अस्पताल के प्रिंसिपल सुधांशु कक्कड़ और वार्ड बॉयज के बीच तकरार भी हो गई. वहीं पूरे हंगामे के दौरान कोविड डेडीकेटेड RUHS प्रिसिंपल ने मास्क नहीं लगाकर रखा था.
कोविड डेडीकेटेड RUHS अस्पताल में कार्यरत 150 वार्ड बॉयज को हटा दिया गया है. इन वार्ड बॉयज का कहना है कि अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण के दौरान वे लगातार कार्य कर रहे थे और अचानक 150 कर्मचारियों को हटा दिया गया. वार्ड बॉयज ने यह भी आरोप लगाया है कि बीते 4 माह से कर्मचारियों को सैलरी नहीं दी गई है और जब उन्होंने सैलरी मांगी तो 150 लोगों को हटा दिया.
150 कर्मचारियों को हटाने पर हंगामा
वहीं जब कर्मचारी अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ. सुधांशु कक्कड़ से बातचीत करने पहुंचे तो कर्मचारियों और प्रिंसिपल के बीच नोकझोंक हो गई. इन कर्मचारियों का कहना है कि बीते डेढ़ साल से यह लोग इस अस्पताल में काम कर रहे हैं लेकिन अस्पताल प्रशासन ने बिना कोई नोटिस दिए करीब 150 कर्मचारियों को हटा दिया है.
यह भी पढ़ें. केंद्र सरकार ने कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी कर सख्ती से पालना के दिए निर्देश, CM गहलोत ने बुलाई समीक्षा बैठक
4 महीने से सैलरी नहीं देने का आरोप
इनका आरोप है कि RUHS अस्पताल में काम करने वाले इन वार्ड बॉयज को बीते 4 माह से सैलरी भी नहीं दी गई है. ऐसे में इन कर्मचारियों का कहना है कि जब तक अस्पताल प्रशासन बकाया तनख्वाह और हटाए गए कर्मचारियों को वापस नहीं लगाता है. तब तक अस्पताल में विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा