ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव: चौथे चरण में जयपुर की 107 पंचायतों में कल होगा मतदान

जयपुर में पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण निर्वाचन करवाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पंचायत आम चुनाव के अन्तर्गत चौथे चरण में 10 अक्टूबर को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक जयपुर जिले की चाकसू, तूंगा, शाहपुरा एवं सांभरलेक पंचायत समितियों की 107 ग्राम पंचायतों में पंच एवं सरपंच के चुनाव के लिए मतदान होगा. चुनाव के दौरान कोविड गाइडलाइन की पूरी पालना की जाएगी.

Panchayat Election in Jaipur, Rajasthan Panchayat Election
चौथे चरण में जयपुर की 107 पंचायतों में कल होगा मतदान
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 10:52 PM IST

जयपुर. पंचायत आम चुनाव के अन्तर्गत चौथे चरण में 10 अक्टूबर को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक जयपुर जिले की चाकसू, तूंगा, शाहपुरा एवं सांभरलेक पंचायत समितियों की 107 ग्राम पंचायतों में पंच एवं सरपंच के चुनाव के लिए मतदान होगा. इन चुनावों में 3 लाख 94 हजार मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इन तीनों पंचायत समितियों में सरपंच पद के लिए कुल 750 एवं वार्ड पंच के लिए 1482 प्रत्याशी मैदान में हैं.

जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण और निर्वाचन करवाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनाव के दौरान कोविड गाइडलाइन की पूरी पालना की जाएगी. चारों पंचायत समितियों में 424 पंचों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है. चाकसू पंचायत समिति में एक ग्राम पंचायत में सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुआ है.

पढ़ें- त्योहार के सीजन में मिलावट के खिलाफ चलेगा विशेष अभियान, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने दिए निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि चौथे चरण में 107 ग्राम पंचायतों में 550 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इनमें कुल 3 लाख 94 हजार 277 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे. चाकसू पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों के लिए कुल 101 मतदान केन्द्र, शाहपुरा पंचायत समिति की 37 ग्राम पंचायतों के लिए 200 मतदान केन्द्र, सांभरलेक पंचायत समति की 22 ग्राम पंचायतों के लिए 134 मतदान केन्द्र एवं तूंगा पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों के 115 केन्द्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे.

शुक्रवार सुबह भवानी निकेतन शिक्षा संस्थान एवं जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय से रवाना होकर सभी मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए. जिला निर्वाचन अधिकारी अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि हर पंचायत समिति में प्रति थाना क्षेत्र राजस्थान प्रशासनिक सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी को एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है, जो क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराएंगे. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी लगाया गया है. चारों पंचायत समितियों में कुल 53 सेक्टर मजिस्ट्रेट व्यवस्था संभालेंगे.

पढ़ें- नागौर: ससुराल गए व्यक्ति ने 2 बच्चों संग हौद में कूदकर की खुदकुशी

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा निर्वाचन अधीन पंचायत समिति क्षेत्रों में गश्त कर कानून एवं शांति व्यवस्था पूरी कर ली गई है. सभी संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा माकूल डिप्लाॅयमेंट, वीडियोग्राफी एवं अन्य इंतजाम कर लिए गए हैं. मतदान केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकाॅल की पालना के साथ ही रोशनी, पेयजल, छाया, शौचालय सहित सभी आधारभूत सुविधाएं, विशेष योग्यजन के लिए व्हील चेयर जैसी व्यवस्थाएं भी की जा चुकी हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले, हाथ सैनिटाइज करवाने के लिए सैनिटाइजर एवं कार्मिक आदि की व्यवस्था कर ली गई है.

मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने पंचायत आम चुनाव 2020 के चौथे चरण में सरपंच एवं पंच पद के लिए मतदान दिवस 10 अक्टूबर को चाकसू, तूंगा, शाहपुरा एवं सांभरलेक पंचायत समिति क्षेत्र में स्थित कार्यालयों मे सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. सम्बन्धित पंचायत समिति क्षेत्र में स्थित औद्योगिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में आकस्मिक कामगारों सहित सभी कामगारों को मतदान दिवस पर संवैतनिक अवकाश देय होगा.

जयपुर. पंचायत आम चुनाव के अन्तर्गत चौथे चरण में 10 अक्टूबर को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक जयपुर जिले की चाकसू, तूंगा, शाहपुरा एवं सांभरलेक पंचायत समितियों की 107 ग्राम पंचायतों में पंच एवं सरपंच के चुनाव के लिए मतदान होगा. इन चुनावों में 3 लाख 94 हजार मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इन तीनों पंचायत समितियों में सरपंच पद के लिए कुल 750 एवं वार्ड पंच के लिए 1482 प्रत्याशी मैदान में हैं.

जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण और निर्वाचन करवाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनाव के दौरान कोविड गाइडलाइन की पूरी पालना की जाएगी. चारों पंचायत समितियों में 424 पंचों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है. चाकसू पंचायत समिति में एक ग्राम पंचायत में सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुआ है.

पढ़ें- त्योहार के सीजन में मिलावट के खिलाफ चलेगा विशेष अभियान, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने दिए निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि चौथे चरण में 107 ग्राम पंचायतों में 550 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इनमें कुल 3 लाख 94 हजार 277 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे. चाकसू पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों के लिए कुल 101 मतदान केन्द्र, शाहपुरा पंचायत समिति की 37 ग्राम पंचायतों के लिए 200 मतदान केन्द्र, सांभरलेक पंचायत समति की 22 ग्राम पंचायतों के लिए 134 मतदान केन्द्र एवं तूंगा पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों के 115 केन्द्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे.

शुक्रवार सुबह भवानी निकेतन शिक्षा संस्थान एवं जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय से रवाना होकर सभी मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए. जिला निर्वाचन अधिकारी अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि हर पंचायत समिति में प्रति थाना क्षेत्र राजस्थान प्रशासनिक सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी को एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है, जो क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराएंगे. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी लगाया गया है. चारों पंचायत समितियों में कुल 53 सेक्टर मजिस्ट्रेट व्यवस्था संभालेंगे.

पढ़ें- नागौर: ससुराल गए व्यक्ति ने 2 बच्चों संग हौद में कूदकर की खुदकुशी

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा निर्वाचन अधीन पंचायत समिति क्षेत्रों में गश्त कर कानून एवं शांति व्यवस्था पूरी कर ली गई है. सभी संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा माकूल डिप्लाॅयमेंट, वीडियोग्राफी एवं अन्य इंतजाम कर लिए गए हैं. मतदान केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकाॅल की पालना के साथ ही रोशनी, पेयजल, छाया, शौचालय सहित सभी आधारभूत सुविधाएं, विशेष योग्यजन के लिए व्हील चेयर जैसी व्यवस्थाएं भी की जा चुकी हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले, हाथ सैनिटाइज करवाने के लिए सैनिटाइजर एवं कार्मिक आदि की व्यवस्था कर ली गई है.

मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने पंचायत आम चुनाव 2020 के चौथे चरण में सरपंच एवं पंच पद के लिए मतदान दिवस 10 अक्टूबर को चाकसू, तूंगा, शाहपुरा एवं सांभरलेक पंचायत समिति क्षेत्र में स्थित कार्यालयों मे सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. सम्बन्धित पंचायत समिति क्षेत्र में स्थित औद्योगिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में आकस्मिक कामगारों सहित सभी कामगारों को मतदान दिवस पर संवैतनिक अवकाश देय होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.