जयपुर. नगर निगम चुनाव के दूसरे चरण में जयपुर ग्रेटर के मतदान जारी है. सुबह 7:30 बजे से मतदान शुरू हुआ है. शाम 5:30 बजे तक मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे. जयपुर ग्रेटर नगर निगम की सरकार चुनने के लिए युवा भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. नगर निगम चुनाव को लेकर नव मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिला.
नव मतदाता पहली बार वोट करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. फर्स्ट टाइम वोटर्स बड़े उत्साह के साथ अपने क्षेत्र के मुद्दों को लेकर अपने मत का उपयोग कर रहे हैं. नव मतदाताओं का कहना है कि ऐसा जनप्रतिनिधि चाहिए जो विकास करें. वार्ड में पानी, सड़क और रोड लाइटों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए.
पहली बार वोट डालने पहुंची युवतियों ने बताया कि ऐसा जनप्रतिनिधि चुनकर आए जो महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दें और महिलाओं को भी साथ लेकर चलें. क्षेत्र में महिला सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और अन्य इंतजाम होने चाहिए. बालिकाओं के लिए कई समस्याएं सामने आती है. ऐसी समस्याओं का समाधान होना चाहिए. इसके साथ ही मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं का भी समाधान हो.
ज्यादातर सड़कों की समस्याएं भी हैं, सड़कों पर गड्ढे पड़े हैं, ऐसे में दुर्घटनाएं होने की संभावना अधिक रहती है. लोगों को आवाजाही में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, रोड लाइटों के बिना सड़क पर अंधेरा रहता है. जिससे अपराधिक गतिविधियां होने का डर भी रहता है. सड़कों पर रोड लाइट लगना जरूरी है. इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी होने चाहिए, जिससे अपराध पर अंकुश लग सके.
फर्स्ट टाइम वोटर्स ने बताया कि कोरोना की वजह से घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है, लेकिन वोट डालने के लिए सुरक्षा के साथ मतदान केंद्र पहुंचे हैं और अपने मताधिकार का उपयोग किया है. सभी को मतदान करना चाहिए ताकि हम अच्छा जनप्रतिनिधि चुन सके. नव मतदाताओं ने कहा कि पार्टी देखकर वोट नहीं करें बल्कि कैंडिडेट को देखकर वोट करें, जो विकास कर सके.