ETV Bharat / city

Jaipur International Airport: विस्तारा एयरलाइन की जयपुर में एंट्री, जुलाई से शुरू हो सकती हैं उड़ानें - Rajasthan hindi news

जयपुर में अब जल्द ही विस्तारा एयरलाइंस की भी शुरुआत (Vistara Airlines will start in Jaipur soon) होने जा रही है. अधिकारियों की माने तो जुलाई माह से एयरलाइंस की शुरुआत किए जाने की योजना है.

Vistara Airlines will start in Jaipur soo
विस्तारा एयरलाइन की जयपुर में एंट्री
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 3:40 PM IST

जयपुर. अब जयपुर एयरपोर्ट से भी यात्रियों को विस्तारा एयरलाइंस की ओर से जल्द ही हवाई यात्रा (Vistara Airlines will start in Jaipur soon) की सुविधा मिल सकेगी. जुलाई में टाटा ग्रुप की विस्तारा एयरलाइंस की शुरुआत होने जा रही है जिसके बाद जयपुर से इस एयरलाइंस से लग्जरी हवाई यात्रा की जा सकेगी. अभी तक कम यात्री भार से जूझ रही एयरलाइंस को जुलाई से राहत की उम्मीद है. अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि जुलाई से फ्लाइट संचालन बढ़ेगा. 7 साल पहले शुरू हुई विस्तारा एयरलाइंस की भी जयपुर हवाई अड्डे में जुलाई से एंट्री की तैयारी है.

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विस्तारा एयरलाइंस प्रबंधन की ओर से चर्चा की गई है कि जल्द ही अब जयपुर से इसकी शुरुआत होगी. दरअसल अभी तक जयपुर से टाटा समूह की एयर एशिया एयरलाइंस संचालित की जा रही है. टाटा ग्रुप की ही दूसरी एयरलाइंस विस्तारा की फ्लाइट भी शुरू नहीं की गई थी. अब जयपुर एयरपोर्ट के निजीकरण के बाद टाटा समूह विस्तारा एयरलाइंस का विस्तार करने जा रहा है.

पढ़ें. Jaipur International Airport जयपुर एयरपोर्ट पर होगा बदलाव, जानिए कौन सा होगा नया टर्मिनल

एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि शुरुआत में एयरलाइंस जयपुर से दो फ्लाइट संचालित करेगी. यह फ्लाइट जयपुर से दिल्ली और बेंगलुरु के लिए शुरू हो सकती है. विस्तारा की फ्लाइट जुलाई के अंत या अगस्त के शुरू में जयपुर से उड़ान भरेगी. विस्तारा एयरलाइंस देश की सबसे लग्जरी एयरलाइंस मानी जाती है. केवल यही नहीं जयपुर से जुलाई माह में कुछ अन्य फ्लाइट भी शुरू होने की संभावना है.

जयपुर से 3 नई फ्लाइट शुरू होने की उम्मीद

  • जयपुर से 24 जून से मुंबई के लिए नई फ्लाइट शुरू की जाएगी
  • फ्लाइट 6e 5327 जयपुर से सुबह 10:00 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरेगी
  • हैदराबाद के लिए 1 जुलाई से हवाई सेवा बढ़ाने की तैयारी है
  • गो फर्स्ट की फ्लाइट g8-506 होगी शुरू इसके अलावा शाम 5.05 बजे फ्लाइट हैदराबाद जाएगी
  • जयपुर से 1 जुलाई से अहमदाबाद के लिए नई फ्लाइट शुरू होगी
  • गो फर्स्ट की फ्लाइट g8 -701 शुरू करने की तैयारी अंतिम दौर में है
  • फ्लाइट जयपुर से सुबह 8:50 बजे अहमदाबाद जाएगी

गौरतलब है कि अभी अप्रैल से जून के बीच एयरलाइंस के लिए लीन सीजन चल रहा है. इस दौरान जयपुर से फ्लाइट संचालन और यात्री भार कम हुआ है. सूत्रों का कहना है कि आने वाले समय में उम्मीद की जा सकती है कि स्थितियां और बेहतर होंगी. अब जल्द ही जयपुर एयरपोर्ट से भी यात्रियों को लग्जरी हवाई यात्रा की सुविधा मिल सकेगी.

जयपुर. अब जयपुर एयरपोर्ट से भी यात्रियों को विस्तारा एयरलाइंस की ओर से जल्द ही हवाई यात्रा (Vistara Airlines will start in Jaipur soon) की सुविधा मिल सकेगी. जुलाई में टाटा ग्रुप की विस्तारा एयरलाइंस की शुरुआत होने जा रही है जिसके बाद जयपुर से इस एयरलाइंस से लग्जरी हवाई यात्रा की जा सकेगी. अभी तक कम यात्री भार से जूझ रही एयरलाइंस को जुलाई से राहत की उम्मीद है. अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि जुलाई से फ्लाइट संचालन बढ़ेगा. 7 साल पहले शुरू हुई विस्तारा एयरलाइंस की भी जयपुर हवाई अड्डे में जुलाई से एंट्री की तैयारी है.

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विस्तारा एयरलाइंस प्रबंधन की ओर से चर्चा की गई है कि जल्द ही अब जयपुर से इसकी शुरुआत होगी. दरअसल अभी तक जयपुर से टाटा समूह की एयर एशिया एयरलाइंस संचालित की जा रही है. टाटा ग्रुप की ही दूसरी एयरलाइंस विस्तारा की फ्लाइट भी शुरू नहीं की गई थी. अब जयपुर एयरपोर्ट के निजीकरण के बाद टाटा समूह विस्तारा एयरलाइंस का विस्तार करने जा रहा है.

पढ़ें. Jaipur International Airport जयपुर एयरपोर्ट पर होगा बदलाव, जानिए कौन सा होगा नया टर्मिनल

एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि शुरुआत में एयरलाइंस जयपुर से दो फ्लाइट संचालित करेगी. यह फ्लाइट जयपुर से दिल्ली और बेंगलुरु के लिए शुरू हो सकती है. विस्तारा की फ्लाइट जुलाई के अंत या अगस्त के शुरू में जयपुर से उड़ान भरेगी. विस्तारा एयरलाइंस देश की सबसे लग्जरी एयरलाइंस मानी जाती है. केवल यही नहीं जयपुर से जुलाई माह में कुछ अन्य फ्लाइट भी शुरू होने की संभावना है.

जयपुर से 3 नई फ्लाइट शुरू होने की उम्मीद

  • जयपुर से 24 जून से मुंबई के लिए नई फ्लाइट शुरू की जाएगी
  • फ्लाइट 6e 5327 जयपुर से सुबह 10:00 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरेगी
  • हैदराबाद के लिए 1 जुलाई से हवाई सेवा बढ़ाने की तैयारी है
  • गो फर्स्ट की फ्लाइट g8-506 होगी शुरू इसके अलावा शाम 5.05 बजे फ्लाइट हैदराबाद जाएगी
  • जयपुर से 1 जुलाई से अहमदाबाद के लिए नई फ्लाइट शुरू होगी
  • गो फर्स्ट की फ्लाइट g8 -701 शुरू करने की तैयारी अंतिम दौर में है
  • फ्लाइट जयपुर से सुबह 8:50 बजे अहमदाबाद जाएगी

गौरतलब है कि अभी अप्रैल से जून के बीच एयरलाइंस के लिए लीन सीजन चल रहा है. इस दौरान जयपुर से फ्लाइट संचालन और यात्री भार कम हुआ है. सूत्रों का कहना है कि आने वाले समय में उम्मीद की जा सकती है कि स्थितियां और बेहतर होंगी. अब जल्द ही जयपुर एयरपोर्ट से भी यात्रियों को लग्जरी हवाई यात्रा की सुविधा मिल सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.