जयपुपर. राज्यपाल कलराज मिश्र शुक्रवार से दो दिवसीय दौरे पर बांसवाड़ा, उदयपुर और सिरोही जाएंगे. वे 27 सितंबर को सुबह 11:00 बजे बांसवाड़ा पहुंच कर त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना करेंगे.
उसके बाद बांसवाड़ा के ही जनजाति क्षेत्र के गांव सागेता में पहुंचेंगे, जहां राज्यपाल जनजाति विकास के कार्यों को देखेंगे. कलराज मिश्र इसी दिन बांसवाड़ा से रवाना होकर दोपहर 2:00 बजे उदयपुर पहुंचेंगे. उदयपुर में सर्किट हाउस में राज्यपाल जनजाति क्षेत्र विकास और पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के अधिकारियों की बैठक लेंगे.
पढ़ें : राजस्थान कांग्रेस का सदस्यता अभियान 1 अक्टूबर से, घर-घर जाएंगे गहलोत-पायलट
राज्यपाल 8 सितंबर को सुबह 10:00 बजे सिरोही जिले के आबू रोड स्थित शांति वन आध्यात्मिकता द्वारा एकता शांति व समृद्धि विषय पर आयोजित शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे. 8 सितंबर को दोपहर तक राज्यपाल का जयपुर लौटने का कार्यक्रम है.