जयपुर. वेब सीरीज तांडव को लेकर प्रदेश में 'तांडव' मचा हुआ है. अली अब्बास जफर निर्देशित इस सीरीज में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान मुख्य भूमिका में है. वेब सीरीज पर हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान को आरोप लग रहा है. जिसका ब्राह्मण समाज ने विरोध किया है. विप्र सेना ने निर्देशक अली अब्बास जफर से कथित विवादित सीन हटाने की मांग की है.
विप्र सेना के राष्ट्रीय प्रमुख सुनील तिवाड़ी ने बयान जारी कर कहा कि ब्राह्मणवाद से आजादी के नारे का कड़े शब्दों में विप्र सेना विरोध कर रही है. अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई तांडव वेब सीरीज में ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है, जिससे पूरे समुदाय में आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय को भी इस सीरीज का बहिष्कार करना चाहिए.
बता दें कि तांडव में भगवान राम, भोलेनाथ और नारद के अपमान का आरोप लग रहा है. पहले ही एपिसोड में एक्टर जीशान अयूब भगवान भोलेनाथ के कैरेक्टर में दिखते है. यह यूनिवर्सिटी के थिएटर का एक सीन है, जिसमें मंच संचालक उनसे पूछता है कि भोलेनाथ कुछ करिए, रामजी के फॉलोवर्स तो लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे है. इस पर जीशान अयूब कहते हैं क्या करूं अपनी प्रोफाइल फोटो बदल दूं. इसके अलावा सीरीज के दूसरे सीन में ब्राह्मणवाद से आजादी के भी नारे लग रहे हैं, जिसको लेकर ब्राह्मण समुदाय में गहरा आक्रोश व्याप्त है.