जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच सियासी गलियारों में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी और मुख्यमंत्री के पुत्र के बीच का है. जिसमें वे प्रदेश की सियासी हालातों पर चर्चा कर रहे हैं. इसमें स्पीकर जोशी वैभव गहलोत से ये बोलते नजर आ रहे हैं कि मामला टफ है...30 लोग निकल जाते हैं तो सरकार गिरा देते.
यह भी पढ़ें. 14 अगस्त से शुरू होगा विधानसभा सत्र, मंत्रिमंडल के प्रस्ताव को राज्यपाल ने दी स्वीकृति
बताया जा रहा है कि वीडियो 29 जुलाई को स्पीकर सीपी जोशी के जन्मदिन का है. जब वैभव गहलोत उनके निवास पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान एक बंद कमरे में इन दोनों के बीच गुफ्तगू हुई. संभावना जताई जा रही है कि चुपके से स्पीकर के ही किसी स्टाफ ने रिकॉर्ड कर मीडिया में भेज दिया है. वीडियों बातें ज्यादा स्पष्ट तो नहीं हो रही लेकिन कुछ शब्द साफ सुनाई पड़ रहे हैं.
क्या हुई वायरल वीडियो में गुफ्तगू, आप भी सुनिए....
सीपी जोशी-मामला टफ है बहुत अभी..
वैभव गहलोत-राज्यसभा चुनाव के बाद 10 दिन निकाला फिर वापस रखा...
सीपी जोशी-30 आदमी निकल जाते हैं तो आप कुछ नहीं कर सकते, हल्ला करके रह जाते.. वह सरकार गिरा देते.. अपने हिसाब से उन्हें कांटेक्ट किया इसलिए हो गया. दूसरे के बस की बात नहीं थी.
यह भी पढ़ें. बागी विधायकों के मामले में हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ CP जोशी ने शीर्ष अदालत में दायर की याचिका
वीडियो वायरल होने के बाद अब यह सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. सवाल यही है कि मौजूदा सियासी घटनाक्रम में स्पीकर सीपी जोशी जो कि संवैधानिक पद पर हैं, वह इस मसले को लेकर मुख्यमंत्री के पुत्र वैभव गहलोत से चर्चा कर रहे हैं.
हालांकि, ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन जिस तरह की चर्चा की जा रही है, उसमें स्पीकर के पद की भूमिका के साथ-साथ पूरी सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े होना लाजमी हैं.