ETV Bharat / city

बर्गर में जहरीला कीड़ा निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, मामले में दर्ज हो चुकी है FIR

जयपुर के एक रेस्टोरेंट में बर्गर से कीड़ा निकलने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर रेस्टोरेंट कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की

बर्गर में जहरीला कीड़ा, venomous worm in burger
बर्गर में जहरीला कीड़ा
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 8:06 PM IST

जयपुर. राजधानी के एक रेस्टोरेंट में बर्गर से बिच्छू निकलने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. अब इसी मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह मामला 3 दिन पहले का है. इसे लेकर जवाहर नगर पुलिस थाने में एफआईआर भी दर्ज हुई और पीड़ित युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था.

पढ़ेंः बाड़मेर : पति-पत्नी में अक्सर होती थी अनबन, दो बच्चों को लेकर टांके में कूदी पत्नी, तीनों की मौत

राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में स्थित एक नामी रेस्टोरेंट्स में एक युवक दोस्तों के साथ बर्गर खाने पहुंचा था. बर्गर को आधा खाने के बाद युवक को पता चला कि बर्गर में जहरीला कीड़ा है. जिसे देखकर युवक ने रेस्टोरेंट के स्टाफ से इसकी शिकायत की, लेकिन अपनी गलती मानने की बजाय स्टाफ ने युवक को ही वहां से चले जाने की नसीहत दी. जिसके बाद हंगामा बढ़ गया और रेस्टोरेंट स्टाफ ने युवकों के साथ झगड़ा शुरु कर दिया. जिस पर पुलिस को मौके पर बुलाया गया.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को जयपुरिया अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तरुण नाम का युवक अपने दोस्तों के साथ गौरव टावर स्थित एक नामी रेस्टोरेंट में बर्गर खाने गया था. इस दौरान उसके बर्गर से जहरीला कीड़ा निकला. जहरीले कीड़े का कुछ हिस्सा तरुण के मुंह में भी बर्गर खाते वक्त चला गया था. उसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. जिस पर जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच तरुण को गंभीर अवस्था में जयपुर अस्पताल में भर्ती करवाया.

पढ़ें- अंतिम संस्कार के लिए खराब ऑटोमेटिक मशीन में डाला शव...अधजली पड़ी रही लाश तो आनन-फानन में मशीन में डाली लकड़ियां

पुलिस ने तरूण के दोस्तों की शिकायत पर रेस्टोरेंट कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इसके साथ ही पुलिस ने रेस्टोरेंट की किचन और वहां पर रखा हुआ सामान भी खंगाला है. बता दें कि इसे लेकर कुछ युवाओं ने रेस्टोरेंट के बाहर प्रदर्शन भी किया. वहीं अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

जयपुर. राजधानी के एक रेस्टोरेंट में बर्गर से बिच्छू निकलने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. अब इसी मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह मामला 3 दिन पहले का है. इसे लेकर जवाहर नगर पुलिस थाने में एफआईआर भी दर्ज हुई और पीड़ित युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था.

पढ़ेंः बाड़मेर : पति-पत्नी में अक्सर होती थी अनबन, दो बच्चों को लेकर टांके में कूदी पत्नी, तीनों की मौत

राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में स्थित एक नामी रेस्टोरेंट्स में एक युवक दोस्तों के साथ बर्गर खाने पहुंचा था. बर्गर को आधा खाने के बाद युवक को पता चला कि बर्गर में जहरीला कीड़ा है. जिसे देखकर युवक ने रेस्टोरेंट के स्टाफ से इसकी शिकायत की, लेकिन अपनी गलती मानने की बजाय स्टाफ ने युवक को ही वहां से चले जाने की नसीहत दी. जिसके बाद हंगामा बढ़ गया और रेस्टोरेंट स्टाफ ने युवकों के साथ झगड़ा शुरु कर दिया. जिस पर पुलिस को मौके पर बुलाया गया.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को जयपुरिया अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तरुण नाम का युवक अपने दोस्तों के साथ गौरव टावर स्थित एक नामी रेस्टोरेंट में बर्गर खाने गया था. इस दौरान उसके बर्गर से जहरीला कीड़ा निकला. जहरीले कीड़े का कुछ हिस्सा तरुण के मुंह में भी बर्गर खाते वक्त चला गया था. उसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. जिस पर जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच तरुण को गंभीर अवस्था में जयपुर अस्पताल में भर्ती करवाया.

पढ़ें- अंतिम संस्कार के लिए खराब ऑटोमेटिक मशीन में डाला शव...अधजली पड़ी रही लाश तो आनन-फानन में मशीन में डाली लकड़ियां

पुलिस ने तरूण के दोस्तों की शिकायत पर रेस्टोरेंट कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इसके साथ ही पुलिस ने रेस्टोरेंट की किचन और वहां पर रखा हुआ सामान भी खंगाला है. बता दें कि इसे लेकर कुछ युवाओं ने रेस्टोरेंट के बाहर प्रदर्शन भी किया. वहीं अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.