जयपुर. सोशल मीडिया पर युवतियों से दोस्ती कर ब्लैकमेल करने के मामले में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शातिर युवक को वाराणसी से पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सूरज सिंह है, जो गुजरात के बड़ोदा में निजी काम करता है.
डीसीपी डॉक्टर राहुल जैन के अनुसार आरोपी के खिलाफ सांगानेर निवासी एक युवती ने मालपुरा थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर उससे दोस्ती कर ली. फिर झांसे में लेकर कुछ न्यूड फोटो ले लिए और फिर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है. जिसके बाद पुलिस ने वाराणसी के सेहमलपुर निवासी 19 वर्षीय सुरेश सिंह को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- अलवरः महिला को बंधक बनाकर भांजे के सामने किया दुष्कर्म, वीडियो वायरल...मुख्य आरोपी सहित 3 गिरफ्तार
वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल बरामद किया है, जिसकी तस्दीक की जा रही है. आरोपी दिल्ली, इंदौर, छत्तीसगढ़ सहित अन्य शहरों में सोशल मीडिया के जरिए लड़कियों को झांसे में लेकर ब्लैकमेल कर चुका है. जिनके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.