जयपुर. हरदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति ओम थानवी का एक ट्वीट प्रदेश के राजनितिक गलियारों में इन दिनों चर्चा का विषय बना है. इस ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पर तंज कसा है. हालांकि, अपने ट्वीट में उन्होंने पायलट का नाम नहीं लिया है.
![राजस्थान पत्रकारिता विवि , vice chancellor om thawani](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10737412_610_10737412_1614031069954.png)
दरअसल, ओम थानवी ने किसान आंदोलन के मुद्दे को लेकर सभाएं कर रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच संबंधों को लेकर लिखा,'किसानों की आड़ में उसी बेचैनी और बेसब्र महत्वाकांक्षा का प्रदर्शन. पार्टी की सभा से पलायन. ऐसे मुद्दों पर विशाल सभाएं पार्टी ही आयोजित करती थी, अलग-अलग नेता नहीं. राहुल गांधी ने इस विखंडित किसान समर्थन के लिए तो नहीं कहा होगा.
पढ़ें: बड़ी खबर: सचिन पायलट और उनके गुट के विधायकों के खिलाफ एसएलपी वापस लेंगे मुख्य सचेतक
हालांकि, अपने ट्वीट में ओम थानवी ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का नाम नहीं लिया है. लेकिन, इस ट्वीट और इसकी शब्दावली की चर्चा राजनीती के गलियारों में जोर-शोर से हो रही है.