जयपुर. प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी मुहाना मंडी में सब्जियों की आवक में तेजी आ रही है. जिसकी वजह से सब्जियों के दामों में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. सब्जियों के दामों में आ रही गिरावट की वजह से आम जनता का जहां रसोई का बजट गड़बड़ा गया था, अब वह ठीक हो रहा है.
पिछले दो-तीन दिन में हरी सब्जी पहले से थोड़ी सस्ती हुई है, लेकिन आलू के दाम एक बार फिर 5 से 8 रुपये तक महंगे हो गए हैं. व्यापारियों का कहना है, कि दिवाली बाद इनकी आवक कमजोर हुई है. अभी आलू थोक में 25 से 35 किलो तक बिक रहे हैं, वहीं प्याज भी 35 से 45 किलो तक बिक रहा है.
दिवाली से पहले आलू की कीमत 23 से 25 रुपये किलो के बीच में थी और प्याज 30 रुपये किलो के बीच में बिक रहा था. हरी सब्जियों का सीजन शुरू हो गया है, इसलिए इनकी आवक बढ़ी है और भाव भी कम हुए हैं. वहीं प्याज को लेकर उम्मीद थी, कि अलवर और झालावाड़ से आवक बढ़ेगी और भावों में कमी भी आएगी, लेकिन आवक नहीं बढ़ी.
पढे़ं- सीकर: RLP के प्रदेश प्रवक्ता पर छेड़खानी सहित जान से मारने की धमकी देने का आरोप
इसके पीछे वजह है, कि अलवर और झालावाड़ में प्याज खरीद के लिए अन्य राज्यों से भी व्यापारी पहुंच रहे हैं. इसलिए मुहाना मंडी में पूरा प्याज नहीं आ पा रहा है. अभी मंडी में अलवर, झालावाड़, मंदसौर और नीमच क्षेत्र से आवक हो रही है. आलू प्याज संघ अध्यक्ष रवि शंकर शर्मा का कहना है, कि लोकल क्षेत्र में प्याज का सीजन नहीं है. अभी केवल अलवर, झालावाड़ और एमपी से आ रहा है.