जयपुर. सचिन पायलट के समर्थक माने जाने वाले विधायक वेद सोलंकी दो दिन पहले अपने विवादित बोल से संगठन अध्यक्ष की नाराजगी झेल चुके हैं, लेकिन सोलंकी को डोटासरा की सलाह का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है. यही कारण है की शुक्रवार को उन्होंने एक बार फिर वही बात दोहराते हुए कहा कि राजस्थान के युवाओं की आवाज सचिन पायलट (Solanki again speak on Sachin Pilot) हैं.
उन्हें बाकी बचे डेढ़ साल के लिए मुख्यमंत्री बनाया (Solanki advice to make Pilot Rajasthan CM) जाए, तभी राजस्थान में सरकार रिपीट हो सकती है. सोलंकी ने कहा कि राजस्थान के युवाओं का टेंपरेचर अगर कांग्रेस पार्टी भांप लेगी तभी 2023 के चुनाव में कुछ अच्छा नतीजा कांग्रेस को मिल सकता है. अन्यथा जो पिछले चुनाव में हुआ वही हालात कांग्रेस के फिर होंगे.
पढ़ें. मैं किसी पार्टी के साथ नहीं, पायलट के साथ हूं- वेद प्रकाश सोलंकी
सोलंकी बोले, सच बोलना बगावत है तो मैं हूं बागी
विदायक वेद सोलंकी ने खुद को कांग्रेस पार्टी का नहीं, पायलट का आदमी बताया था. इस पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सार्वजनिक मंच पर ऐसी बातें बोलने से बचने की सलाह देते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी के टिकट पर जीत कर आने वालों को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए. लेकिन इस बात का असर सोलंकी पर नहीं हुआ.
पढ़ें. पायलट कैंप के विधायक को डोटासरा की दो टूक, पार्टी से बड़ा कोई नहीं...न मैं न गहलोत
आज सोलंकी ने पीसीसी चीफ को जवाब देते हुए (Ved Solanki counter attack on Dotasra) कहा कि उन्होंने जो कहा है कि वह केवल सार्वजनिक मंच पर ही नहीं बल्कि आला नेतृत्व को भी बता चुके हैं लेकिन अगर सच बोलना बगावत कहलाता है तो इस मामले में मैं बागी कहलवाने को तैयार हूं. सवाल यह उठता है कि अजय माकन राजस्थान के दौरे पर हैं उसके बावजूद अगर विधायक इस तरह से खुले में बयानबाजी करते रहेंगे तो पार्टी कैंप में बंटी रहेगी.
ये कहा था...
वेदप्रकाश सोलंकी बुधवार को देव भगवान जोधपुरिया जाने वाली पदयात्रा के वीरगुर्जर छात्रावास पर एक स्वागत कार्यक्रम में शामिल हुए थे. चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि वह किसी पार्टी के साथ नहीं, पायलट (Sachin Pilot) के साथ हैं. गुर्जर समाज मुट्ठी बंद कर अपनी ताकत का इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा कि किसी के आगे झुकने की जरूरत नहीं है.