ETV Bharat / city

बेमौसम बारिश से किसानों को नुकसान, राजे-पूनिया ने गहलोत सरकार से की जल्द मुआवजा देने की मांग

author img

By

Published : Mar 24, 2021, 7:44 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार से बेमौसम बारिश से हताहत किसानों को जल्द मुआवजा देने की मांग की है.

Satish poonia, Vasundhara Raje
वसुंधरा राजे-सतीश पूनिया

जयपुर. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बेमौसमी बरसात से राजस्थान के किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा देने की राज्य सरकार से मांग की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार दो दिन से हो रही बारिश, तूफान और ओलावृष्टि की वजह से किसान की गेहूं, चना, सरसों, जीरा और इसबगोल सहित कई फसलें बर्बाद हो गई है, जिसका जल्द से जल्द हो मुआवजा दिया जाए.

पढ़ें- विशेष गिरदावरी कर प्रभावितों को जल्द सहायता पहुंचाएं - मुख्यमंत्री

वसुंधरा राजे ने एक बयान जारी कर कहा है कि राज्य सरकार प्रभावित जिलो से फसल खराबे का आंकलन करवाकर उसकी रिपोर्ट निश्चित समय सीमा में मंगवाए. साथ ही किसानों को तुरंत मुआवजा राशि दिलवाए. इससे कर्ज में डूबा किसान फसल के लिए लिया गया कर्जा चुका सकेगा.

राजे ने कहा कि भाजपा सरकार के आग्रह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो फसल खराबे का मुआवजा 50 फीसदी नुकसान पर ही मिलता था, उसे 33 फीसदी पर किया. इससे किसानों को कम खराबे पर भी अपनी फसल का उचित मुआवजा मिलने लगा. राजे ने कहा कि राज्य सरकार किसानों का दर्द समझें और उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा दिलवाए.

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ओलावृष्टि, अंधड़, तूफान आदि से हुए नुकसान को लेकर समीक्षा की थी. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों में ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी जिला कलक्टरों को निर्देश दिए कि वे खराबे के आकलन के लिए विशेष गिरदावरी कराकर लोगों को शीघ्र सहायता पहुंचाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावितों को नियमानुसार मुआवजा देने के लिए विशेष गिरदावरी का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए.

जयपुर. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बेमौसमी बरसात से राजस्थान के किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा देने की राज्य सरकार से मांग की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार दो दिन से हो रही बारिश, तूफान और ओलावृष्टि की वजह से किसान की गेहूं, चना, सरसों, जीरा और इसबगोल सहित कई फसलें बर्बाद हो गई है, जिसका जल्द से जल्द हो मुआवजा दिया जाए.

पढ़ें- विशेष गिरदावरी कर प्रभावितों को जल्द सहायता पहुंचाएं - मुख्यमंत्री

वसुंधरा राजे ने एक बयान जारी कर कहा है कि राज्य सरकार प्रभावित जिलो से फसल खराबे का आंकलन करवाकर उसकी रिपोर्ट निश्चित समय सीमा में मंगवाए. साथ ही किसानों को तुरंत मुआवजा राशि दिलवाए. इससे कर्ज में डूबा किसान फसल के लिए लिया गया कर्जा चुका सकेगा.

राजे ने कहा कि भाजपा सरकार के आग्रह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो फसल खराबे का मुआवजा 50 फीसदी नुकसान पर ही मिलता था, उसे 33 फीसदी पर किया. इससे किसानों को कम खराबे पर भी अपनी फसल का उचित मुआवजा मिलने लगा. राजे ने कहा कि राज्य सरकार किसानों का दर्द समझें और उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा दिलवाए.

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ओलावृष्टि, अंधड़, तूफान आदि से हुए नुकसान को लेकर समीक्षा की थी. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों में ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी जिला कलक्टरों को निर्देश दिए कि वे खराबे के आकलन के लिए विशेष गिरदावरी कराकर लोगों को शीघ्र सहायता पहुंचाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावितों को नियमानुसार मुआवजा देने के लिए विशेष गिरदावरी का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.