जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे अपना जन्म दिवस पूर्ण रूप से धार्मिक वातावरण के बीच में हरि दर्शन कर बनाएंगी. 8 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री के जन्म दिवस पर होने वाले धार्मिक यात्रा के कयास कुछ हद तक सही साबित हुए हैं. आगामी 7 और 8 मार्च को वसुंधरा राजे के कार्यक्रम के तहत राजे का दिन मंदिरों के दर्शन में ही गुजरेगा.
वसुंधरा राजे 7 मार्च को सुबह 9:30 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना होकर 10:00 बजे यूपी के पूछरी का लोटा ग्राम पहुंचेगी और यहां से सड़क मार्ग के जरिए गोवर्धन गिरिराज मंदिर पहुंचने का उनका कार्यक्रम है. करीब 11:30 बजे वसुंधरा राजे गिर्राज मंदिर पहुंचेंगी और वहां अभिषेक और पूजा का कार्यक्रम रखा गया है, उसके बाद वसुंधरा राजे दानघाटी मंदिर में पहुंचेंगी. इसी तरह वसुंधरा राजे सत्य कोसी परिक्रमा भी करेंगे और बद्रीनाथ मंदिर भरतपुर पहुंचेंगी.
यह भी पढ़ें. मुख्यमंत्री का जवाब : 'बजट घोषणाएं कैसे पूरी होंगी इसकी चिंता विपक्ष न करे...यह हमारा काम...'
8 मार्च को वसुंधरा राजे सुबह 5:00 बजे आदि बद्रीनाथ मंदिर में मंगला आरती के कार्यक्रम में शामिल होंगी, इसी दिन दोपहर 12:30 बजे यहां बने केदारनाथ मंदिर में भी वसुंधरा राजे पूजा अर्चना और भोजन के कार्यक्रम में शामिल होंगी. इसी तरह शाम 3:30 बजे केदारनाथ मंदिर से रवाना होकर वह हेलीकॉप्टर के जरिए धौलपुर पहुंचेंगी.
सुराज रक्त कोष की होगी स्थापना
वसुंधरा राजे के जन्म दिवस यानी 8 मार्च को प्रदेश में उनके समर्थक सुराज रक्त कोष की भी स्थापना करेंगे. यह कार्यक्रम की जिम्मेदारी भाजपा नेता बाबूलाल वर्मा और अखिल शुक्ला को सौंपी गई है. इसकी शुरुआत 8 तारीख को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे करेंगी. वसुंधरा राजे के जन्म दिवस पर होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में वसुंधरा राजे समर्थक और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होने की संभावना है. हालांकि, वसुंधरा राजे का यह व्यक्तिगत कार्यक्रम बताया जा रहा है, लेकिन उनके समर्थक नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
गुरुवार को सेवासदन पहुंचकर राजे ने की निंबाराम से मुलाकात
वहीं, गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने देर शाम जयपुर में बने संघ के सेवा सदन पहुंचकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हुए पदाधिकारियों और चारों को शिमला खाकी वसुंधरा राजे सेवा सदन में करीब 1 घंटे रुकी और इस दौरान उनकी क्षेत्र प्रचारक निंबाराम से लंबी मंत्र ना हुई बताया जा रहा है. मौजूदा हालातों पर चर्चा के साथ ही निंबाराम से कई विषयों पर भी राज्य की चर्चा हुई है.