जयपुर. धौलपुर सहित कई क्षेत्रों में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि पर क्षेत्र में फसलों को काफी नुकसान हुआ है. जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर किसानों को मुआवजा देने की मांग उठाई है. पूर्व सीएम ने सरकार से तत्काल उचित मुआवजा देने का आग्रह किया है..
धौलपुर क्षेत्र में लगातार 3 दिन से चल रहे खराब मौसम ने आखिर शनिवार को दोपहर के बाद अपना असर दिखा दिया. बाड़ी, सरमथुरा, बसेड़ी, सैपऊ और धौलपुर में जमकर ओलावृष्टि हुई. जिससे किसानों की सरसों, गेहूं और आलू की फसल में भारी नुकसान की संभावना दिखाई दे रही है. इस समय खासकर सरसों की कटाई और आलू फसल की खुदाई की किसानों ने शुरुआत कर दी थी. दोनों फसलें खेतों में पड़ी हुई थी.
पढ़ें- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के बेटे की शादी में दिखी राजस्थानी तहजीब
वहीं सरसों और आलू की फसल में नुकसान अधिक दिखाई दे रहा है. दोनों फसलें पककर तैयार थीं. दोनों फसलों में नुकसान की संभावना बताई जा रही है. किसानों ने बताया कि कड़ी मेहनत कर और महंगे खाद भी डाल कर रवि फसल को मुकाम तक पहुंचाया था. लेकिन बदले हुए मौसम की मार से किसान सहम गया है.