जयपुर. राजस्थान में बेरोजगार युवाओं की मांग को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आगे बढ़ाने का काम किया है. वसुंधरा राजे ने स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 में 700 पद बढ़ाने को लेकर चल रही युवाओं की मांग को ट्वीट कर आगे बढ़ाया है. साथ ही यह भी लिखा कि राज्य सरकार ने युवाओं की आवाज सुनना मानो बन्द कर दिया है. वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर लिखा कि सरकार इस भर्ती में अनारक्षित श्रेणी से अनुचित रूप से काटी गई 14% सीटें पुनः सृजित कर युवाओं के साथ न्याय करे.
राजमाता गायत्री देवी की जयंती
वसुंधरा राजे ने एक अन्य ट्वीट के जरिये जयपुर राजपरिवार की पूर्व राजमाता महारानी गायत्री देवी की जयंती पर उन्हें नमन किया. राजे ने अपने ट्वीट में लिखा कि समाज सेवा, संघर्ष और सादगी के सहारे राजमाता ने सबके हृदय में एक अलग जगह बनाई थी. वहीं एक अन्य ट्वीट करते हुए उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सतीश को भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
-
स्कूल व्याख्याता भर्ती - 2018 में 700 पद बढाने को लेकर युवा लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं। लेकिन राज्य सरकार ने युवाओं की आवाज सुनना मानो बंद कर दिया है। सरकार इस भर्ती में अनारक्षित श्रेणी से अनुचित रूप से काटी गई 14% सीटें पुनः सृजित कर युवाओं के साथ न्याय करें।#Rajasthan
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) May 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">स्कूल व्याख्याता भर्ती - 2018 में 700 पद बढाने को लेकर युवा लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं। लेकिन राज्य सरकार ने युवाओं की आवाज सुनना मानो बंद कर दिया है। सरकार इस भर्ती में अनारक्षित श्रेणी से अनुचित रूप से काटी गई 14% सीटें पुनः सृजित कर युवाओं के साथ न्याय करें।#Rajasthan
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) May 23, 2021स्कूल व्याख्याता भर्ती - 2018 में 700 पद बढाने को लेकर युवा लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं। लेकिन राज्य सरकार ने युवाओं की आवाज सुनना मानो बंद कर दिया है। सरकार इस भर्ती में अनारक्षित श्रेणी से अनुचित रूप से काटी गई 14% सीटें पुनः सृजित कर युवाओं के साथ न्याय करें।#Rajasthan
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) May 23, 2021
सतीश पूनिया ने लिखा गहलोत को पत्र
राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर आमेर जाकसू पंचायत समितियों को भी ईसरदा बांद परियोजना में शामिल करने की मांग की है. पूनिया ने कहा कि इन दोनों की पंचायत समितियों के गांवों का जलस्तर काफी नीचे पहुंच गया है. जिसके चलते पेयजल का गंभीर संकट खड़ा हो गया है.