ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव: भाजपा के प्रदर्शन पर बोली वसुंधरा राजे- 'और मेहनत की जरूरत' - Congress

पंचायती राज चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि भाजपा को और मेहनत की जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है.

Vasundhara Raje, Panchayat Election
वसुंधरा राजे
author img

By

Published : Sep 5, 2021, 7:30 AM IST

जयपुर. प्रदेश के 6 जिलों में हुए पंचायती राज चुनाव के आए परिणामों पर भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. वसुंधरा राजे ने मौजूदा चुनाव परिणाम पर कहा है कि भाजपा को और मेहनत की जरूरत है जो हम मिलकर करेंगे.

पढ़ें- पंचायत चुनाव परिणाम : जिला परिषद में भी कांग्रेस ने मारी बाजी...6 में से 4 जिलों में बहुमत, भाजपा की झोली में सिर्फ सिरोही

वसुंधरा राजे ने एक बयान जारी कर कहा कि चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन निराशाजनक नहीं बल्कि सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया. राजे ने इन चुनावों में विजेता प्रत्याशियों को बधाई और शुभकामनाएं दी.

बता दें कि 6 जिलों में हुए पंचायत राज चुनाव में से 4 जिलों में जिला परिषद पर कांग्रेस ने अपना कब्जा जमाया है, जबकि सिरोही जिला परिषद में बीजेपी को बहुमत आया है. वहीं, भरतपुर जिला परिषद में बहुमत के लिए निर्दलीय और बसपा का सहारा लेना होगा. जबकि साल 2015 में हुए इन्हीं जिलों के चुनाव में भाजपा के पास 4 जिला परिषद में बहुमत था.

ये रहा अंतिम परिणाम

जिला परिषद सदस्य चुनाव के नतीजे- 6 जिलों के 200 जिला परिषद सदस्यों में से भाजपा के 90 जिला परिषद सदस्य चुनाव जीते हैं. कांग्रेस के सर्वाधिक 99 जिला परिषद सदस्य बने हैं. 8 निर्दलीय और 3 बीएसपी के जिला परिषद सदस्य भी चुने गए हैं.

पंचायत समिति सदस्य चुनाव के नतीजे- 78 पंचायत समितियों के 1564 पंचायत समिति सदस्यों में से 1562 पंचायत समिति सदस्यों के नतीजे आ चुके हैं. इनमें से भाजपा के 551, कांग्रेस पार्टी के सर्वाधिक 670, निर्दलीय 290, बहुजन समाज पार्टी के 11 और आरएलपी के 40 पंचायत समिति सदस्य बने हैं.

जयपुर. प्रदेश के 6 जिलों में हुए पंचायती राज चुनाव के आए परिणामों पर भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. वसुंधरा राजे ने मौजूदा चुनाव परिणाम पर कहा है कि भाजपा को और मेहनत की जरूरत है जो हम मिलकर करेंगे.

पढ़ें- पंचायत चुनाव परिणाम : जिला परिषद में भी कांग्रेस ने मारी बाजी...6 में से 4 जिलों में बहुमत, भाजपा की झोली में सिर्फ सिरोही

वसुंधरा राजे ने एक बयान जारी कर कहा कि चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन निराशाजनक नहीं बल्कि सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया. राजे ने इन चुनावों में विजेता प्रत्याशियों को बधाई और शुभकामनाएं दी.

बता दें कि 6 जिलों में हुए पंचायत राज चुनाव में से 4 जिलों में जिला परिषद पर कांग्रेस ने अपना कब्जा जमाया है, जबकि सिरोही जिला परिषद में बीजेपी को बहुमत आया है. वहीं, भरतपुर जिला परिषद में बहुमत के लिए निर्दलीय और बसपा का सहारा लेना होगा. जबकि साल 2015 में हुए इन्हीं जिलों के चुनाव में भाजपा के पास 4 जिला परिषद में बहुमत था.

ये रहा अंतिम परिणाम

जिला परिषद सदस्य चुनाव के नतीजे- 6 जिलों के 200 जिला परिषद सदस्यों में से भाजपा के 90 जिला परिषद सदस्य चुनाव जीते हैं. कांग्रेस के सर्वाधिक 99 जिला परिषद सदस्य बने हैं. 8 निर्दलीय और 3 बीएसपी के जिला परिषद सदस्य भी चुने गए हैं.

पंचायत समिति सदस्य चुनाव के नतीजे- 78 पंचायत समितियों के 1564 पंचायत समिति सदस्यों में से 1562 पंचायत समिति सदस्यों के नतीजे आ चुके हैं. इनमें से भाजपा के 551, कांग्रेस पार्टी के सर्वाधिक 670, निर्दलीय 290, बहुजन समाज पार्टी के 11 और आरएलपी के 40 पंचायत समिति सदस्य बने हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.