जयपुर. प्रदेश की सियासत में अपराध को लेकर सियासत चरम पर है. भाजपा प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और लगातार हो रही दुष्कर्म की घटनाओं के मामले में लगातार गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रही है. अब पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा है कि प्रदेश में जंगलराज की स्थिति चरम पर है और सरकार का पुलिस प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं है.
-
पिछले कुछ दिनों से राजस्थान मीडिया में ऐसी कोई हैडलाइन नहीं है जिसमें दुष्कर्म की घटनाओं का जिक्र ना हो। अब चूरू के नवां गांव में सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने ये साबित कर दिया है कि #Rajasthan में जंगलराज की स्थिति चरम पर है तथा सरकार का पुलिस प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं है।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) October 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पिछले कुछ दिनों से राजस्थान मीडिया में ऐसी कोई हैडलाइन नहीं है जिसमें दुष्कर्म की घटनाओं का जिक्र ना हो। अब चूरू के नवां गांव में सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने ये साबित कर दिया है कि #Rajasthan में जंगलराज की स्थिति चरम पर है तथा सरकार का पुलिस प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं है।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) October 5, 2020पिछले कुछ दिनों से राजस्थान मीडिया में ऐसी कोई हैडलाइन नहीं है जिसमें दुष्कर्म की घटनाओं का जिक्र ना हो। अब चूरू के नवां गांव में सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने ये साबित कर दिया है कि #Rajasthan में जंगलराज की स्थिति चरम पर है तथा सरकार का पुलिस प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं है।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) October 5, 2020
दरअसल यूपी के हाथरस में हुए दलित बच्ची से बलात्कार के मामले में पूरे देशभर में सियासी उबाल आया हुआ है और इससे राजस्थान भी अछूता नहीं है. कांग्रेस जहां हाथरस की घटना को लेकर योगी और मोदी सरकार का हल्ला बोल रही है तो जवाब में प्रदेश भाजपा राजस्थान में हो रही आपराधिक घटनाओं के मामले में गहलोत सरकार और कांग्रेस पर निशाना साध रही है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है.
यह भी पढ़ेंः शर्मसार हुआ चूरू: नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, 9 के खिलाफ मामला दर्ज
राजे ने अपने ट्वीट में लिखा कि पिछले कुछ दिनों से राजस्थान मीडिया में ऐसी कोई हेडलाइन नहीं है. जिसमें दुष्कर्म की घटनाओं का जिक्र ना हो अब चूरू के नावा गांव में सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने साबित कर दिया है कि राजस्थान में जंगलराज की स्थिति चरम पर है और सरकार का पुलिस प्रशासन पर कोई नियंत्रण भी नहीं है.