ETV Bharat / city

भाजपा मुख्यालय में लगी नई होर्डिंग, राजे-राठौड़ आउट, कटारिया के चेहरे को मिली जगह - वसुंधरा राजे

भाजपा मुख्यालय के बाहर लगी नई होर्डिंग चर्चा में है. इस होर्डिंग से वसुंधरा राजे और राजेंद्र राठौड़ को आउट कर दिया गया है. वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को होर्डिंग्स में पूरी तवज्जो मिली है.

rajasthan bjp,  rajasthan bjp hording
भाजपा मुख्यालय में लगा नई होर्डिंग, राजे-राठौड़ आउट, कटारिया के चेहरे को मिली जगह
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 10:53 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 11:07 PM IST

जयपुर. भाजपा मुख्यालय एक बार फिर अपने होर्डिंग और उसमें शामिल किए नेताओं के चेहरों को लेकर चर्चाओं में है. सोमवार को भाजपा मुख्यालय के बाहर पुराने होर्डिंग के स्थान पर दो बड़े नए होर्डिंग्स लगे. खास बात यह है कि पुराने होर्डिंग्स में वसुंधरा राजे और राजेंद्र राठौड़ के चेहरे शामिल थे. लेकिन नए होर्डिंग से इन्हें आउट कर दिया गया है. वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के चित्र को इस होर्डिंग्स में पूरी तवज्जो मिली है.

पढे़ं: Unlock 2 Guideline : मंगलवार सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेंगी सभी दुकानें...शुरू होगा पब्लिक ट्रांसपोर्ट

अब यही होर्डिंग भाजपा नेताओं में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल पिछले दिनों महाराणा प्रताप को लेकर दिए विवादित बयान के बाद राजपूत करणी सेना से जुड़े कुछ पदाधिकारियों ने भाजपा मुख्यालय के बाहर लगे होर्डिंग पर गुलाबचंद कटारिया के फोटो पर स्याही फेंक कर होर्डिंग खराब कर दिया था. ऐसे में इस होर्डिंग्स को वहां से हटा दिया गया. इस बीच सबकी निगाहें थी कि नए होर्डिंग कब लगेगा और इसमें क्या उन नेताओं के चित्र को जगह मिल पाएगी जो पुराने होर्डिंग में शामिल थे.

पुराने होर्डिंग्स में पूनिया, राजे, कटारिया, राठौड़ थे साथ-साथ

पुराने होर्डिंग में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता राजेंद्र राठौड़ और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के चित्र शामिल थे. जिसमें ये चारों नेता एक साथ दिख रहे थे. लेकिन अब इसके स्थान पर नया होर्डिंग लगाया गया है. जिसमें भाजपा के आदर्श और संस्थापक सदस्यों में शामिल श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बड़े चित्र लगाए गए हैं. वहीं मुख्य द्वार के दूसरी तरफ बदले गए होर्डिंग्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया और उनके पास नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को स्थान दिया गया है. मतलब अब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ को नए होर्डिंग में जगह नहीं मिल पाई है.

जयपुर. भाजपा मुख्यालय एक बार फिर अपने होर्डिंग और उसमें शामिल किए नेताओं के चेहरों को लेकर चर्चाओं में है. सोमवार को भाजपा मुख्यालय के बाहर पुराने होर्डिंग के स्थान पर दो बड़े नए होर्डिंग्स लगे. खास बात यह है कि पुराने होर्डिंग्स में वसुंधरा राजे और राजेंद्र राठौड़ के चेहरे शामिल थे. लेकिन नए होर्डिंग से इन्हें आउट कर दिया गया है. वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के चित्र को इस होर्डिंग्स में पूरी तवज्जो मिली है.

पढे़ं: Unlock 2 Guideline : मंगलवार सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेंगी सभी दुकानें...शुरू होगा पब्लिक ट्रांसपोर्ट

अब यही होर्डिंग भाजपा नेताओं में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल पिछले दिनों महाराणा प्रताप को लेकर दिए विवादित बयान के बाद राजपूत करणी सेना से जुड़े कुछ पदाधिकारियों ने भाजपा मुख्यालय के बाहर लगे होर्डिंग पर गुलाबचंद कटारिया के फोटो पर स्याही फेंक कर होर्डिंग खराब कर दिया था. ऐसे में इस होर्डिंग्स को वहां से हटा दिया गया. इस बीच सबकी निगाहें थी कि नए होर्डिंग कब लगेगा और इसमें क्या उन नेताओं के चित्र को जगह मिल पाएगी जो पुराने होर्डिंग में शामिल थे.

पुराने होर्डिंग्स में पूनिया, राजे, कटारिया, राठौड़ थे साथ-साथ

पुराने होर्डिंग में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता राजेंद्र राठौड़ और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के चित्र शामिल थे. जिसमें ये चारों नेता एक साथ दिख रहे थे. लेकिन अब इसके स्थान पर नया होर्डिंग लगाया गया है. जिसमें भाजपा के आदर्श और संस्थापक सदस्यों में शामिल श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बड़े चित्र लगाए गए हैं. वहीं मुख्य द्वार के दूसरी तरफ बदले गए होर्डिंग्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया और उनके पास नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को स्थान दिया गया है. मतलब अब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ को नए होर्डिंग में जगह नहीं मिल पाई है.

Last Updated : Jun 7, 2021, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.