जयपुर. प्रदेश भाजपा में नेताओं की यात्रा पॉलिटिक्स तेज हो गई है. खास तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सितंबर माह में बीकानेर में बड़ी सियासी यात्रा निकाली जा सकती है. राजे समर्थक इसकी तैयारियों में जुटे हैं. हमेशा सुर्खियों में रहने वाली वसुंधरा राजे की प्रस्तावित यात्रा (Vasundhara Raje political visit) की चर्चाओं के बाद विरोधी गुट और अधिक सक्रिय हो गया है.
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से जुड़े समर्थक नेताओं ने हाल ही में बीकानेर में पहुंचकर (Vasundhara political visit in bikaner) कुछ नेताओं के साथ बैठक की थी. बताया जा रहा है कि राजे समर्थक नेता अशोक परनामी, यूनुस खान और राजपाल सिंह शेखावत ने क्षेत्र के दिग्गज नेता रहे देवी सिंह भाटी से मुलाकात भी की थी. भाटी फिलहाल भाजपा से बाहर हैं लेकिन बीकानेर संभाग में उनका अच्छा प्रभाव माना जाता है. बताया जा रहा है कि बीकानेर से जुड़ी इस प्रस्तावित यात्रा के लिए जयपुर से लेकर बीकानेर तक तैयारी बैठकें भी हो रही हैं.
पढ़ें. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया बाढ़ ग्रसित इलाकों का हवाई सर्वे
बीकानेर में वसुंधरा राजे की प्रस्तावित यात्रा 18 सितंबर से शुरू (Raje political visit to Bikaner proposed) हो सकती है. वहीं यह प्रस्तावित यात्रा फिलहाल जिले तक ही बताई जा रही है, लेकिन यदि यात्रा का विस्तार हुआ तो संभाग के कुछ जिलों को भी इसमें कवर किया जा सकता है. इस दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का कई जगह सभा और स्वागत अभिनंदन से जुड़े बड़े कार्यक्रम भी होंगे. हालांकि इस प्रस्तावित सियासी यात्रा का फाइनल रोडमैप तैयार हो रहा है. बताया जा रहा था बुधवार को इस सिलसिले में जयपुर में बैठक होनी थी, लेकिन वसुंधरा राजे के कोटा,बारां और झालावाड़ के बाढ़ग्रस्त इलाकों में हवाई सर्वे के कारण यह बैठक नहीं हो पाई.
यात्रा तो बहाना है कई सियासी संदेश पहुंचाना हैः इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भरतपुर,कोटा और उदयपुर संभाग की विस्तृत यात्रा कर चुकी हैं. जोधपुर, अजमेर में भी संक्षिप्त यात्रा का कार्यक्रम हो चुका है. लेकिन बीकाणा अब तक इससे अछूता रहा. यही कारण है कि राजे समर्थकों इस बार बीकानेर संभाग में यात्रा निकालने की तैयारी शुरू की है. भाजपा में हर बड़े नेता की यात्रा का अलग सियासी संदेश होता है और वसुंधरा राजे की यात्रा के दौरान भी कई सियासी मैसेज जनता और आम कार्यकर्ताओं को भी जाना है.