जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे लगातार सियासी दौरों पर हैं. आगामी 24 और 25 सितंबर को वसुंधरा राजे झालावाड़ के दौरे पर रहेगी. वहीं, उसके बाद 26 सितंबर को मेरठ में और 27 सितंबर को भोपाल में रहकर भाजपा के जन जागरण अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम को संबोधित करेंगी.
लगातार पार्टी में सक्रिय हो रही है राजे
वसुंधरा राजे विधानसभा चुनाव के बाद भले ही कुछ समय के लिए प्रदेश की राजनीति से थोड़ी दूर हो गई थी. लेकिन पिछले दिनों से लगातार राजस्थान की राजनीति में सक्रिय दिख रही है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दौरे और अन्य सियासी दौरे कर रही है.
यह भी पढ़ें- सेल्समैन से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 लुटेरे गिरफ्तार, 21 दिनों से चल रहे थे फरार
बताया जा रहा है पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होने के नाते उन्हें अब बीजेपी अन्य प्रदेशों में भी भेज रही है. उसी के तहत मेरठ और भोपाल का कार्यक्रम बना है. वहीं सूचना इस बात की भी है की वसुंधरा राजे को महाराष्ट्र में पार्टी कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है.