जयपुर. 2023 में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पूरी तरह सक्रिय हो गई हैं. समाज, महिला वर्ग और व्यापारियों के साथ-साथ युवाओं से जुड़ते हुए उन्हें राजधानी में होने वाले धार्मिक आयोजनों से लेकर बाजारों में शॉपिंग करते हुए देखा जा सकता है. वहीं रविवार सुबह राजे सेंट्रल पार्क में वॉक करने पहुंची. वसुंधरा राजे को अपने बीच देख यहां आने वाले लोग अचंभित भी हुए और उनके साथ सेल्फी लेने की भी होड़ मच गई (Vasundhara In Jaipur Central Park). इस दौरान राजे ने वॉक करते हुए ही यहां युवाओं से भी बातचीत की.
वसुंधरा राजे ने कहा कि एक्सरसाइज सभी के लिए जरूरी है (Raje Walks for Health). हेल्थ से इंपॉर्टेंट और कोई चीज नहीं है. मीडिया से मुखातिब राजे ने कहा- अपने काम, माइंड, बॉडी इन सब को ठीक से बना कर रखोगे, तो आगे भी चल सकोगे. उन्होंने अच्छी सेहत को लेकर अपने विचार साझा करते हुए कुछ मंत्र भी दिए. बोलीं- बहुत जरूरी है कि दिन में कुछ तो एक्सरसाइज की जाए. आजकल टेबल पर बैठने का काम सभी का है इसलिए सभी को यही सुझाव है कि खुद को स्वस्थ रखें.
आप स्वस्थ तो राजस्थान स्वस्थ: राजे ने कहा आप स्वस्थ रहेंगे तो राजस्थान स्वस्थ भी स्वस्थ होगा. राजस्थान स्वस्थ है तो यहां काम होंगे. सेंट्रल पार्क में वॉक करते समय कुछ युवाओं से भी वसुंधरा ने बात की. राजे ने वॉक संवाद के जरिए प्रदेश सरकार पर अप्रत्यक्ष प्रहार किया. कहा- नौकरी के लिए युवा बाहर के राज्यों में पलायन कर रहे हैं. यदि प्रदेश स्वस्थ होगा, यहां काम होंगे, उनके धंधे लगेंगे तो युवा भी यहां से नहीं जाएगा और राजस्थान भी आगे बढ़ेगा.
'पिंक पावर रन' को फ्लैग ऑफ: इससे पहले उन्होंने यहां ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस को लेकर हुई महिलाओं की पिंक पावर रन का फ्लैग ऑफ किया। जिसमें करीब 1000 से ज्यादा महिलाएं शामिल हुईं. इसका जिक्र उन्होंने ट्वीट कर किया कि 1000 से ज्यादा महिलाएं आज एक साथ स्तन कैंसर को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए दौड़ी हैं. ये एक महत्वपूर्ण पहल है. इसके लिए सभी महिलाओं को शुभकामनाएं.