ETV Bharat / city

भाजपा के 'हल्ला बोल' अभियान से वसुंधरा की दूरी...डिजिटल तरीके से भी नहीं किया सपोर्ट - Vasundhara Raje latest news

गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा के 'हल्ला बोल' अभियान में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की गैर मौजूदगी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वसुंधरा राजे इस कार्यक्रम में ना ही धरातल पर कहीं दिखाई दीं और ना ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर.

Rajasthan BJP News, Vasundhara Raje latest news, BJP halla bol campaign
हल्ला बोल अभियान से दूर रहीं वसुंधरा राजे
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 4:57 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 5:48 PM IST

जयपुर. विधानसभा सत्र से पहले भाजपा कांग्रेस पर अंतर्विरोध और अंतर कलह का आरोप लगा रही थी, लेकिन प्रदेश भाजपा भी फिलहाल विपक्ष के रूप में एक मुखी और एकजुट नजर नहीं आ रही. जिसका उदाहरण है भाजपा का 'हल्ला बोल' कार्यक्रम, जिससे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दूर ही रहीं. आलम ये रहा कि धरातल पर विरोध-प्रदर्शन ही नहीं, वर्चुअल तरीके से किए गए विरोध से भी वसुंधरा राजे ने दूरी बनाए रखी, जो अब चर्चा का विषय है.

हल्ला बोल अभियान से दूर रहीं वसुंधरा राजे

पढ़ें- रामलाल शर्मा का कांग्रेस पर कटाक्ष, कहा- बेहद असंवेदनशील है गहलोत सरकार

डिजिटल अभियान से राजे की दूरी...

बीजेपी ने 28 अगस्त को फेसबुक लाइव और 29 अगस्त को ट्विटर पर 'गहलोत कुर्सी छोड़ो' का डिजिटल अभियान चलाया. जिससे वसुंधरा ने दूरी बनाए रखा. ना तो उन्होंने डिजिटल अभियान का हिस्सा बनते हुए कोई पोस्ट किया और ना ही जुबानी हमला बोला. यह स्थिति तब है जब प्रदेश के लगभग हर बड़े नेता और राजस्थान से आने वाले केंद्रीय नेताओं ने भी इन अभियानों में बढ़ चढ़कर भाग लिया.

पढ़ें- हम भाजपा के सच्चे सिपाही, किसी के बहकावे में आने वाले नहीं : गोपीचंद मीणा

भाजपा में सबकुछ ठीक ?

मौजूदा घटनाक्रम इस बात का सबूत है कि प्रदेश भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं है. ये कह सकते हैं कि प्रदेश भाजपा नेता फिलहाल दो खेमे में बंटे हुए नजर आ रहे हैं. एक जो पार्टी प्रदेश नेतृत्व के साथ दिख रहा है और दूसरा पूर्व मुख्यमंत्री के साथ नजर आ रहा है.

हालांकि, यह सब पर्दे के पीछे नजर आने वाली चीज है. सामने से पार्टी नेता एक दूसरे के साथ और एकजुट होने की बात कहते हैं, लेकिन पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का डिजिटल अभियान में भी हिस्सा ना लेना अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है. फिलहाल, राजे की ये दूरी सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है.

जयपुर. विधानसभा सत्र से पहले भाजपा कांग्रेस पर अंतर्विरोध और अंतर कलह का आरोप लगा रही थी, लेकिन प्रदेश भाजपा भी फिलहाल विपक्ष के रूप में एक मुखी और एकजुट नजर नहीं आ रही. जिसका उदाहरण है भाजपा का 'हल्ला बोल' कार्यक्रम, जिससे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दूर ही रहीं. आलम ये रहा कि धरातल पर विरोध-प्रदर्शन ही नहीं, वर्चुअल तरीके से किए गए विरोध से भी वसुंधरा राजे ने दूरी बनाए रखी, जो अब चर्चा का विषय है.

हल्ला बोल अभियान से दूर रहीं वसुंधरा राजे

पढ़ें- रामलाल शर्मा का कांग्रेस पर कटाक्ष, कहा- बेहद असंवेदनशील है गहलोत सरकार

डिजिटल अभियान से राजे की दूरी...

बीजेपी ने 28 अगस्त को फेसबुक लाइव और 29 अगस्त को ट्विटर पर 'गहलोत कुर्सी छोड़ो' का डिजिटल अभियान चलाया. जिससे वसुंधरा ने दूरी बनाए रखा. ना तो उन्होंने डिजिटल अभियान का हिस्सा बनते हुए कोई पोस्ट किया और ना ही जुबानी हमला बोला. यह स्थिति तब है जब प्रदेश के लगभग हर बड़े नेता और राजस्थान से आने वाले केंद्रीय नेताओं ने भी इन अभियानों में बढ़ चढ़कर भाग लिया.

पढ़ें- हम भाजपा के सच्चे सिपाही, किसी के बहकावे में आने वाले नहीं : गोपीचंद मीणा

भाजपा में सबकुछ ठीक ?

मौजूदा घटनाक्रम इस बात का सबूत है कि प्रदेश भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं है. ये कह सकते हैं कि प्रदेश भाजपा नेता फिलहाल दो खेमे में बंटे हुए नजर आ रहे हैं. एक जो पार्टी प्रदेश नेतृत्व के साथ दिख रहा है और दूसरा पूर्व मुख्यमंत्री के साथ नजर आ रहा है.

हालांकि, यह सब पर्दे के पीछे नजर आने वाली चीज है. सामने से पार्टी नेता एक दूसरे के साथ और एकजुट होने की बात कहते हैं, लेकिन पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का डिजिटल अभियान में भी हिस्सा ना लेना अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है. फिलहाल, राजे की ये दूरी सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है.

Last Updated : Aug 31, 2020, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.