जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश की गहलोत सरकार से मांग की है कि किसानों को दिन में तीन फेज की बिजली उपलब्ध कराएं. साथ ही मनमाने तरीके से कृषि कनेक्शनों की वीसीआर भरना भी बंद करें. वसुंधरा राजे ने एक ट्वीट कर यह मांग की है.
-
ग्रामीण क्षेत्रों में रबी की फसल के लिए पिलाई का दौर चल रहा है। इसके लिए किसानों को थ्री फेज बिजली सप्लाई की आवश्यकता होती है। परंतु उनको सिर्फ़ 4 से 6 घंटे ही बिजली मिल रही है, वो भी रात में। इस वजह से किसानों को मजबूरी में रात की भीषण ठण्ड में खेतों में काम करना पड़ रहा है।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ग्रामीण क्षेत्रों में रबी की फसल के लिए पिलाई का दौर चल रहा है। इसके लिए किसानों को थ्री फेज बिजली सप्लाई की आवश्यकता होती है। परंतु उनको सिर्फ़ 4 से 6 घंटे ही बिजली मिल रही है, वो भी रात में। इस वजह से किसानों को मजबूरी में रात की भीषण ठण्ड में खेतों में काम करना पड़ रहा है।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 12, 2021ग्रामीण क्षेत्रों में रबी की फसल के लिए पिलाई का दौर चल रहा है। इसके लिए किसानों को थ्री फेज बिजली सप्लाई की आवश्यकता होती है। परंतु उनको सिर्फ़ 4 से 6 घंटे ही बिजली मिल रही है, वो भी रात में। इस वजह से किसानों को मजबूरी में रात की भीषण ठण्ड में खेतों में काम करना पड़ रहा है।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 12, 2021
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मौजूदा समय में ग्रामीण क्षेत्रों में रबी की फसल के लिए पिलाई का दौर चल रहा है. इसके लिए किसानों को थ्री फेज बिजली सप्लाई की आवश्यकता होती है, लेकिन उनको सिर्फ 4 से 6 घंटे ही बिजली मिल पा रही है, वो भी रात में. इस वजह से किसानों को मजबूरी में रात की भीषण ठंड में खेतों में काम करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं ऐसे समय में विजलेंस भी वीसीआर भरने पर एक्टिव है.
-
इतना ही नहीं, ऐसे समय में विजिलेंस भी वीसीआर भरने पर एक्टिव है। प्रदेश में मनमाने तरीके से वीसीआर भरी जा रही है और इसका खामियाजा गरीब किसान को भुगतना पड़ रहा है।#FarmersFirst #Rajasthan
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">इतना ही नहीं, ऐसे समय में विजिलेंस भी वीसीआर भरने पर एक्टिव है। प्रदेश में मनमाने तरीके से वीसीआर भरी जा रही है और इसका खामियाजा गरीब किसान को भुगतना पड़ रहा है।#FarmersFirst #Rajasthan
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 12, 2021इतना ही नहीं, ऐसे समय में विजिलेंस भी वीसीआर भरने पर एक्टिव है। प्रदेश में मनमाने तरीके से वीसीआर भरी जा रही है और इसका खामियाजा गरीब किसान को भुगतना पड़ रहा है।#FarmersFirst #Rajasthan
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 12, 2021
पढ़ें- कृषि कानूनों पर SC की टिप्पणी महत्वपूर्ण और मार्मिक, अंतिम फैसले पर टिकी सबकी निगाहें : सचिन पायलट
-
मेरा राज्य सरकार से आग्रह है कि किसानों की पीड़ा को समझते हुए थ्री फेज बिजली दिन में ही उपलब्ध कराएं। और साथ ही, मनमाने तरीके से कृषि कनेक्शनों की वीसीआर भरना बंद करें।#FarmersFirst #Rajasthan
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मेरा राज्य सरकार से आग्रह है कि किसानों की पीड़ा को समझते हुए थ्री फेज बिजली दिन में ही उपलब्ध कराएं। और साथ ही, मनमाने तरीके से कृषि कनेक्शनों की वीसीआर भरना बंद करें।#FarmersFirst #Rajasthan
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 12, 2021मेरा राज्य सरकार से आग्रह है कि किसानों की पीड़ा को समझते हुए थ्री फेज बिजली दिन में ही उपलब्ध कराएं। और साथ ही, मनमाने तरीके से कृषि कनेक्शनों की वीसीआर भरना बंद करें।#FarmersFirst #Rajasthan
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 12, 2021
इस दौरान प्रदेश में मनमाने तरीके से वीसीआर भरे जाने का आरोप भी वसुंधरा राजे ने लगाया. उन्होंने लिखा कि इसका खामियाजा गरीब किसान को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि किसानों की पीड़ा को समझते हुए थ्री फेज बिजली दिन में ही उपलब्ध कराएं. साथ ही मनमाने तरीके से कृषि कनेक्शनों की वीसीआर भरना बंद करें.