ETV Bharat / city

उपचुनाव की जंग में वसुंधरा राजे अब रह सकती हैं पूरी तरह अदृश्य, ये है कारण... - raje comments on twitter

प्रदेश की तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अब तक की दूरी सियासी गलियारों में चर्चा का विषय तो थी ही, लेकिन अब आगामी चुनाव प्रचार के कार्यक्रम में राजे शायद ही नजर आएं. बताया जा रहा है कि उनकी पुत्रवधू के खराब स्वास्थ्य के चलते वे उपचुनाव के राजनीतिक कार्यक्रम से भी दूर ही रहने वाली हैं.

rajasthan ex cm vasundhara raje
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 9:54 AM IST

जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक बार फिर चर्चा में हैं. सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि राजे अब शायद ही चुनावी कार्यक्रमों में नजर आएं. इससे पहले भी जब भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम हुआ था तो पार्टी की ओर से जारी अधिकृत सोशल मीडिया पर जो पोस्ट डाली गई, उसमें शामिल पोस्टर्स से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का फोटो गायब था. वहीं, मंच पर जो होर्डिंग लगाए हुए थे उसमें भी वसुंधरा राजे का फोटो नहीं था.

पढ़ें : राजसमंद के लिए कांग्रेस पार्टी अलग से घोषणा पत्र जारी करेगी : माकन

हालांकि, इस पर प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने यह साफ कर दिया था कि पार्टी की ओर से निर्धारित गाइडलाइन के अनुरूप ही पोस्टर्स में प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश में यदि मुख्यमंत्री भाजपा का है तो उनका फोटो वरना नेता प्रतिपक्ष का फोटो लगाया जाना है. गोठवाल ने यह भी कहा था कि पार्टी में अध्यक्ष का फोटो आ गया तो मानो सब नेता व कार्यकर्ताओं का फोटो आ गया, क्योंकि भाजपा एकजुट है.

यह बात और है कि उपचुनाव की पूरी प्रक्रिया में वसुंधरा राजे की भागीदारी भी लगभग गौण ही रखी गई, जो सीधे तौर पर यह दर्शाता है कि प्रदेश संगठन और राजे के बीच में फिलहाल सब कुछ सही नहीं चल रहा. ऐसे में पिछले दिनों विधानसभा सत्र के दौरान कोटा में वसुंधरा राजे समर्थकों के बयान और फिर जयपुर में विधायक प्रताप सिंह सिंघवी के आए बयानों ने यह साफ कर दिया था कि राजस्थान भाजपा में भी सब एकजुट नहीं, बल्कि अलग-अलग खेमों में बैठे हुए हैं.

vasundhara raje tweet
बीजेपी स्थापना दिवस पर राजे का ट्वीट...

स्थापना दिवस पर राजे का ट्वीट भी चर्चा में...

वहीं, राजे का एक ट्वीट भी खासा चर्चा में है. पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने यह ट्वीट भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि भाजपा में कोई छोटा बड़ा नहीं होता, यहां सभी कार्यकर्ता हैं. इन कार्यकर्ताओं के ह्रदय में जो देश सेवा का संकल्प है, वह किसी पद का मोहताज नहीं है. कार्यकर्ता ही जनता के बीच काम करते हुए संगठन की शक्ति को और बढ़ाते हैं, जिन्हें हम सभी बारंबार प्रणाम करते हैं. हालांकि, इस ट्वीट में वसुंधरा राजे ने कार्यकर्ताओं की पार्टी में अहमियत को बताते हुए शुभकामनाएं दी है, लेकिन दूसरे मौजूदा सियासी परिपेक्ष में देखा जाए तो चर्चा इस बात की भी है कि उपचुनाव में जिस प्रकार वसुंधरा राजे और उनके समर्थक नेताओं की अनदेखी नजर आ रही है, उस पर यह पोस्ट वसुंधरा राजे का एक तरीके से तंज के रूप में देखा जा रहा है.

जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक बार फिर चर्चा में हैं. सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि राजे अब शायद ही चुनावी कार्यक्रमों में नजर आएं. इससे पहले भी जब भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम हुआ था तो पार्टी की ओर से जारी अधिकृत सोशल मीडिया पर जो पोस्ट डाली गई, उसमें शामिल पोस्टर्स से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का फोटो गायब था. वहीं, मंच पर जो होर्डिंग लगाए हुए थे उसमें भी वसुंधरा राजे का फोटो नहीं था.

पढ़ें : राजसमंद के लिए कांग्रेस पार्टी अलग से घोषणा पत्र जारी करेगी : माकन

हालांकि, इस पर प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने यह साफ कर दिया था कि पार्टी की ओर से निर्धारित गाइडलाइन के अनुरूप ही पोस्टर्स में प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश में यदि मुख्यमंत्री भाजपा का है तो उनका फोटो वरना नेता प्रतिपक्ष का फोटो लगाया जाना है. गोठवाल ने यह भी कहा था कि पार्टी में अध्यक्ष का फोटो आ गया तो मानो सब नेता व कार्यकर्ताओं का फोटो आ गया, क्योंकि भाजपा एकजुट है.

यह बात और है कि उपचुनाव की पूरी प्रक्रिया में वसुंधरा राजे की भागीदारी भी लगभग गौण ही रखी गई, जो सीधे तौर पर यह दर्शाता है कि प्रदेश संगठन और राजे के बीच में फिलहाल सब कुछ सही नहीं चल रहा. ऐसे में पिछले दिनों विधानसभा सत्र के दौरान कोटा में वसुंधरा राजे समर्थकों के बयान और फिर जयपुर में विधायक प्रताप सिंह सिंघवी के आए बयानों ने यह साफ कर दिया था कि राजस्थान भाजपा में भी सब एकजुट नहीं, बल्कि अलग-अलग खेमों में बैठे हुए हैं.

vasundhara raje tweet
बीजेपी स्थापना दिवस पर राजे का ट्वीट...

स्थापना दिवस पर राजे का ट्वीट भी चर्चा में...

वहीं, राजे का एक ट्वीट भी खासा चर्चा में है. पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने यह ट्वीट भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि भाजपा में कोई छोटा बड़ा नहीं होता, यहां सभी कार्यकर्ता हैं. इन कार्यकर्ताओं के ह्रदय में जो देश सेवा का संकल्प है, वह किसी पद का मोहताज नहीं है. कार्यकर्ता ही जनता के बीच काम करते हुए संगठन की शक्ति को और बढ़ाते हैं, जिन्हें हम सभी बारंबार प्रणाम करते हैं. हालांकि, इस ट्वीट में वसुंधरा राजे ने कार्यकर्ताओं की पार्टी में अहमियत को बताते हुए शुभकामनाएं दी है, लेकिन दूसरे मौजूदा सियासी परिपेक्ष में देखा जाए तो चर्चा इस बात की भी है कि उपचुनाव में जिस प्रकार वसुंधरा राजे और उनके समर्थक नेताओं की अनदेखी नजर आ रही है, उस पर यह पोस्ट वसुंधरा राजे का एक तरीके से तंज के रूप में देखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.