जयपुर. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मंगलवार को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में हवलदार रोहताश यादव शहीद हो गए. शहीद रोहिताश यादव अलवर के खेड़ा गांव के रहने वाले थे. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने शहीद को नमन किया.
-
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में धन्य-धरा राजस्थान के वीर सपूत, हवलदार श्री रोहताश यादव जी मातृभूमि की रक्षा के लिए आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए है। ईश्वर दिवगंत आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करें। दुःख की इस घड़ी में पूरा देश शहीद के परिजनों के साथ हैं।#JaiHind pic.twitter.com/IFDcp7M6BZ
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) December 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में धन्य-धरा राजस्थान के वीर सपूत, हवलदार श्री रोहताश यादव जी मातृभूमि की रक्षा के लिए आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए है। ईश्वर दिवगंत आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करें। दुःख की इस घड़ी में पूरा देश शहीद के परिजनों के साथ हैं।#JaiHind pic.twitter.com/IFDcp7M6BZ
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) December 31, 2020जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में धन्य-धरा राजस्थान के वीर सपूत, हवलदार श्री रोहताश यादव जी मातृभूमि की रक्षा के लिए आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए है। ईश्वर दिवगंत आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करें। दुःख की इस घड़ी में पूरा देश शहीद के परिजनों के साथ हैं।#JaiHind pic.twitter.com/IFDcp7M6BZ
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) December 31, 2020
वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में धन्य-धरा राजस्थान के वीर सपूत, हवलदार श्री रोहताश यादव जी मातृभूमि की रक्षा के लिए आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करे. दुख की इस घड़ी में पूरा देश शहीद के परिजनों के साथ हैं'.
पढ़ें: शहीद रोहताश यादव का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी ट्वीट कर लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में अलवर के जांबाज सपूत हवलदार रोहताश यादव जी के शहीद होने का समाचार मिला. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करे. मां भारती के वीर सपूत की शहादत को मेरा नमन.
-
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में अलवर के जांबाज सपूत हवलदार रोहताश यादव जी के शहीद होने का समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें। मां भारती के वीर सपूत की शहादत को मेरा नमन। #जय_हिंद #Alwar pic.twitter.com/FboYE4PrSv
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) December 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में अलवर के जांबाज सपूत हवलदार रोहताश यादव जी के शहीद होने का समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें। मां भारती के वीर सपूत की शहादत को मेरा नमन। #जय_हिंद #Alwar pic.twitter.com/FboYE4PrSv
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) December 31, 2020जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में अलवर के जांबाज सपूत हवलदार रोहताश यादव जी के शहीद होने का समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें। मां भारती के वीर सपूत की शहादत को मेरा नमन। #जय_हिंद #Alwar pic.twitter.com/FboYE4PrSv
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) December 31, 2020
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी ट्वीट कर शहीद को नमन किया. पूनिया ने लिखा "मैं प्रदेश के अलवर जिले के राइखेड़ा ग्राम के सेना में हवलदार 'श्री रोहतास यादव' के साहस और शहादत को नमन करता हूँ. वे राष्ट्रीय राइफल जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में कार्यरत थे".
-
मैं प्रदेश के अलवर जिले के राइखेड़ा ग्राम के सेना में हवलदार 'श्री रोहतास यादव' के साहस और शहादत को नमन करता हूँ। वे राष्ट्रीय राइफल जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में कार्यरत थे। pic.twitter.com/Lg9kOKkEX8
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) December 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मैं प्रदेश के अलवर जिले के राइखेड़ा ग्राम के सेना में हवलदार 'श्री रोहतास यादव' के साहस और शहादत को नमन करता हूँ। वे राष्ट्रीय राइफल जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में कार्यरत थे। pic.twitter.com/Lg9kOKkEX8
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) December 31, 2020मैं प्रदेश के अलवर जिले के राइखेड़ा ग्राम के सेना में हवलदार 'श्री रोहतास यादव' के साहस और शहादत को नमन करता हूँ। वे राष्ट्रीय राइफल जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में कार्यरत थे। pic.twitter.com/Lg9kOKkEX8
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) December 31, 2020
कोहरे से किसानों को हुआ नुकसान, सरकार करे मदद...
एक अन्य ट्वीट में वसुंधरा राजे ने राजस्थान में कोहरे के कारण किसानों को हो रही परेशानी की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया. राजे ने अपने ट्वीट में लिखा, 'प्रदेश में कोहरे के कारण सरसों और गेहूं की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. प्रदेश का अन्नदाता इससे चिंतित है और प्रशासन से मदद की आस लगाए बैठा है'. राजे ने राज्य सरकार से आग्रह किया कि फसलों को बचाने के उपाय सार्वजनिक रूप से किसानों को बताए जाएं और फसल क्षति का आकलन कर किसानों को आर्थिक मदद मिले.
-
#Rajasthan में कोहरे के कारण सरसों और गेहूं की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। प्रदेश का अन्नदाता चिंतित है और प्रशासन से मदद की आस लगाए बैठा है। मेरा सरकार से आग्रह है कि फसल को बचाने के उपाय सार्वजनिक रूप से कृषकों को बताए और फसल को हुई क्षति का आकलन कर उन्हें आर्थिक मदद पहुंचाए।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) December 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Rajasthan में कोहरे के कारण सरसों और गेहूं की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। प्रदेश का अन्नदाता चिंतित है और प्रशासन से मदद की आस लगाए बैठा है। मेरा सरकार से आग्रह है कि फसल को बचाने के उपाय सार्वजनिक रूप से कृषकों को बताए और फसल को हुई क्षति का आकलन कर उन्हें आर्थिक मदद पहुंचाए।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) December 31, 2020#Rajasthan में कोहरे के कारण सरसों और गेहूं की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। प्रदेश का अन्नदाता चिंतित है और प्रशासन से मदद की आस लगाए बैठा है। मेरा सरकार से आग्रह है कि फसल को बचाने के उपाय सार्वजनिक रूप से कृषकों को बताए और फसल को हुई क्षति का आकलन कर उन्हें आर्थिक मदद पहुंचाए।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) December 31, 2020