जयपुर. ईटीवी भारत ने जब उनसे इस पोस्टर विवाद को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने इस बारे में ज्यादा कुछ बोलने से इनकार करते हुए कहा कि इस सवाल का योग्य जवाब तो वहीं दे सकते हैं जो ये रसोई चला रहे हैं.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भले ही इस मसले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया हो, लेकिन सवाल के जवाब में उन्होंने यह जरूर कह दिया कि उन्हें इस बात का गर्व है कि वे उस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं, जिसके नीचे कार्यकर्ताओं की लंबी चौड़ी फौज है, जो केवल नारे ही नहीं लगाती, बल्कि सरोकारों के काम को भी बखूबी करती है. पूनिया ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी खुद अपने आप बड़ा संगठन है, जिसका अपना एक अनुशासन और चुनाव चिन्ह है.
पढ़ें : वसुंधरा जन रसोई के पोस्टर ने लगाया विवादों का तड़का, मदन दिलावर ने दिया बड़ा बयान
हम लोग मोदी जी, जेपी नड्डा जी जैसे बड़े नेताओं को फॉलो करते हैं और उनके निर्देशन की पालन करते हैं. पूनिया के अनुसार इसीलिए ही पार्टी ने सेवा संगठन को बहुत नीचे तक पूरे प्रदेश भर में चलाया और लोगों की अपेक्षा के अनुरूप चलाया. इसलिए सेवा ही संगठन अभियान अपने आप में पर्याप्त है, जिसने प्रदेश सरकार से भी आगे बढ़कर इस महामारी में अपने सामाजिक सरोकारों की जिम्मेदारी निभाई.