ETV Bharat / city

प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाओं पर सियासत तेज, राजे और पूनिया सहित बीजेपी नेताओं ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा - Former CM Vasundhara Raje

यूपी के हाथरस में हुए गैंगरेप की घटना पर भड़की सियासत के बाद अब बीजेपी काउंटर के रूप में प्रदेश में हुए दुष्कर्म और गैंगरेप की घटनाओं को सामने लाने का काम कर रही है. बीते 2 दिन से प्रदेश बीजेपी के तमाम बड़े नेता बयान और ट्विटर के जरिए प्रदेश की गहलोत सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. अब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश में सामने आ रही बलात्कार के मामलों को राजस्थान को शर्मसार करने वाली घटनाएं बताया.

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे  प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया  राजस्थान में दुष्कर्म  गहलोत सरकार  jaipur news  rajasthan news  Gehlot Government  Rape in Rajasthan  Former CM Vasundhara Raje  State President Satish Poonia
बीजेपी नेताओं ने खोला गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 11:02 PM IST

जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा कि पिछले कुछ समय से प्रदेश के विभिन्न जिलों से सामने आ रहे दुष्कर्म की घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली हैं. कोरोना संक्रमण के बीच ये शर्मसार करने वाली घटना है और सभ्य समाज को चुनौती देती है. राजे ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि राज्य सरकार को तत्काल प्रभाव से ध्यान देने की जरूरत है और जिन्होंने ऐसे जघन्य कृत्य किए हैं, उन्हें तत्काल सजा मिलना चाहिए.

  • राज्य सरकार को तत्काल प्रभाव से ध्यान देने की जरूरत है और जिन्होंने ऐसे जघन्य कृत्य किये है उन्हें तत्काल सजा मिलनी चाहिए।#Rajasthan

    — Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) October 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी एक बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस राज में अराजकता का माहौल है. वहीं प्रदेश में कहीं पर भी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. पूनिया ने कहा कि हाल ही में बांसवाड़ा में नाबालिक बच्ची का अपहरण कर गैंगरेप कर हत्या, सिरोही में बच्ची का अपहरण कर गैंगरेप कर हत्या और भरतपुर में बच्ची के साथ गैंगरेप की वारदात हुई. पिछले दिनों धौलपुर से बसेड़ी थाना क्षेत्र में इस तरह की हैवानियत देखने को मिली. इसके अलावा तिजारा, अजमेर, बारां, सीकर और आमेर सहित क्षेत्रों में भी इस प्रकार की वारदात सामने आई हैं.

यह भी पढ़ें: BJP विधायक ने हाथरस मामले को लेकर कहा- रात को अंतिम संस्कार करना गलत

सतीश पूनिया ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में भी राजस्थान महिला अपराधों में दूसरे नंबर पर रहा है. इसके अलावा पूनिया ने हर क्षेत्र में बड़े अपराध के आंकड़े भी जारी किए. वहीं बीजेपी विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा और लक्ष्मीकांत भारद्वाज के साथ ही प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने भी बयान जारी कर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है.

जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा कि पिछले कुछ समय से प्रदेश के विभिन्न जिलों से सामने आ रहे दुष्कर्म की घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली हैं. कोरोना संक्रमण के बीच ये शर्मसार करने वाली घटना है और सभ्य समाज को चुनौती देती है. राजे ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि राज्य सरकार को तत्काल प्रभाव से ध्यान देने की जरूरत है और जिन्होंने ऐसे जघन्य कृत्य किए हैं, उन्हें तत्काल सजा मिलना चाहिए.

  • राज्य सरकार को तत्काल प्रभाव से ध्यान देने की जरूरत है और जिन्होंने ऐसे जघन्य कृत्य किये है उन्हें तत्काल सजा मिलनी चाहिए।#Rajasthan

    — Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) October 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी एक बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस राज में अराजकता का माहौल है. वहीं प्रदेश में कहीं पर भी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. पूनिया ने कहा कि हाल ही में बांसवाड़ा में नाबालिक बच्ची का अपहरण कर गैंगरेप कर हत्या, सिरोही में बच्ची का अपहरण कर गैंगरेप कर हत्या और भरतपुर में बच्ची के साथ गैंगरेप की वारदात हुई. पिछले दिनों धौलपुर से बसेड़ी थाना क्षेत्र में इस तरह की हैवानियत देखने को मिली. इसके अलावा तिजारा, अजमेर, बारां, सीकर और आमेर सहित क्षेत्रों में भी इस प्रकार की वारदात सामने आई हैं.

यह भी पढ़ें: BJP विधायक ने हाथरस मामले को लेकर कहा- रात को अंतिम संस्कार करना गलत

सतीश पूनिया ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में भी राजस्थान महिला अपराधों में दूसरे नंबर पर रहा है. इसके अलावा पूनिया ने हर क्षेत्र में बड़े अपराध के आंकड़े भी जारी किए. वहीं बीजेपी विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा और लक्ष्मीकांत भारद्वाज के साथ ही प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने भी बयान जारी कर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.