जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा कि पिछले कुछ समय से प्रदेश के विभिन्न जिलों से सामने आ रहे दुष्कर्म की घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली हैं. कोरोना संक्रमण के बीच ये शर्मसार करने वाली घटना है और सभ्य समाज को चुनौती देती है. राजे ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि राज्य सरकार को तत्काल प्रभाव से ध्यान देने की जरूरत है और जिन्होंने ऐसे जघन्य कृत्य किए हैं, उन्हें तत्काल सजा मिलना चाहिए.
-
राज्य सरकार को तत्काल प्रभाव से ध्यान देने की जरूरत है और जिन्होंने ऐसे जघन्य कृत्य किये है उन्हें तत्काल सजा मिलनी चाहिए।#Rajasthan
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) October 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राज्य सरकार को तत्काल प्रभाव से ध्यान देने की जरूरत है और जिन्होंने ऐसे जघन्य कृत्य किये है उन्हें तत्काल सजा मिलनी चाहिए।#Rajasthan
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) October 2, 2020राज्य सरकार को तत्काल प्रभाव से ध्यान देने की जरूरत है और जिन्होंने ऐसे जघन्य कृत्य किये है उन्हें तत्काल सजा मिलनी चाहिए।#Rajasthan
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) October 2, 2020
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी एक बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस राज में अराजकता का माहौल है. वहीं प्रदेश में कहीं पर भी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. पूनिया ने कहा कि हाल ही में बांसवाड़ा में नाबालिक बच्ची का अपहरण कर गैंगरेप कर हत्या, सिरोही में बच्ची का अपहरण कर गैंगरेप कर हत्या और भरतपुर में बच्ची के साथ गैंगरेप की वारदात हुई. पिछले दिनों धौलपुर से बसेड़ी थाना क्षेत्र में इस तरह की हैवानियत देखने को मिली. इसके अलावा तिजारा, अजमेर, बारां, सीकर और आमेर सहित क्षेत्रों में भी इस प्रकार की वारदात सामने आई हैं.
यह भी पढ़ें: BJP विधायक ने हाथरस मामले को लेकर कहा- रात को अंतिम संस्कार करना गलत
सतीश पूनिया ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में भी राजस्थान महिला अपराधों में दूसरे नंबर पर रहा है. इसके अलावा पूनिया ने हर क्षेत्र में बड़े अपराध के आंकड़े भी जारी किए. वहीं बीजेपी विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा और लक्ष्मीकांत भारद्वाज के साथ ही प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने भी बयान जारी कर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है.