जयपुर. सरकारी स्कूलों में बच्चों की पोशाक बदलने के फैसले पर सियासत गरमा गई है. पूर्व शिक्षा मंत्री एवं भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है. वासुदेव देवनानी ने ट्वीट करते हुए प्रदेश सरकार और शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा पर कटाक्ष किया.
देवनानी ने अपने ट्वीट के जरिए कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में अभिभावकों पर स्कूल ड्रेस बदलने का आर्थिक भार डालने का काम किया है. इससे प्रदेश के 77 लाख अभिभावक प्रभावित हुए हैं.
पढ़ें : राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने तैयार किया 15 बिंदुओं का एजेंडा
विधायक देवनानी ने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रदेश के विद्यार्थियों और शिक्षकों से चर्चा कर 3 साल पहले ही एक नए स्वरूप और गौरव की अनुभूति वाली स्कूल ड्रेस को सिर्फ अपने आलाकमान को खुश करने के लिए बदला जा रहा है, जो बेहद शर्मनाक है.
देवनानी की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया कि कांग्रेस सरकार द्वारा विगत 2 साल में प्रदेश के राजकीय स्कूलों में शैक्षणिक स्तर लगातार गिरता जा रहा है. विद्यालय के परीक्षा परिणाम गिर रहे हैं. साथ ही हर साल बढ़ने वाला नामांकन अब कांग्रेस सरकार में लगातार गिर रहा है, जो कि विद्यालय में हो रहे सुधारों पर एक प्रकार से अघोषित आपातकाल के समान है.