जयपुर. भाजपा विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने एक बार फिर ट्विटर के जरिए प्रदेश की गहलोत सरकार पर हमला बोला है. देवनानी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा NEET और JEE परीक्षा को अनुमति देने के आदेश के खिलाफ दाखिल पुनर्विचार याचिका रद्द करने और प्रदेश सरकार द्वारा 2018 में आयोजित लेवल प्रथम और द्वितीय परीक्षा के शेष रहे पदों पर वेटिंग लिस्ट निकालने के मामले में प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है.
-
सुप्रीम कोर्ट ने #NEETJEE परीक्षा को अनुमति देने के आदेश के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिका रद्द की।#NEETJEE टालने की वकालत करने वाले राज्य वही हैं जिन्होंने लॉकडाउन ठेके खोलने की माँग की थी उससे कोराना नहीं फैला लेकिन तीन घंटे की परीक्षा से कोराना फैल जाएगा? प्राथमिकताएँ देखिए!!
— Vasudev Devnani (@VasudevDevnani) September 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सुप्रीम कोर्ट ने #NEETJEE परीक्षा को अनुमति देने के आदेश के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिका रद्द की।#NEETJEE टालने की वकालत करने वाले राज्य वही हैं जिन्होंने लॉकडाउन ठेके खोलने की माँग की थी उससे कोराना नहीं फैला लेकिन तीन घंटे की परीक्षा से कोराना फैल जाएगा? प्राथमिकताएँ देखिए!!
— Vasudev Devnani (@VasudevDevnani) September 4, 2020सुप्रीम कोर्ट ने #NEETJEE परीक्षा को अनुमति देने के आदेश के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिका रद्द की।#NEETJEE टालने की वकालत करने वाले राज्य वही हैं जिन्होंने लॉकडाउन ठेके खोलने की माँग की थी उससे कोराना नहीं फैला लेकिन तीन घंटे की परीक्षा से कोराना फैल जाएगा? प्राथमिकताएँ देखिए!!
— Vasudev Devnani (@VasudevDevnani) September 4, 2020
वासुदेव देवनानी ने जेईई और नीट परीक्षाओं के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में लगी पुनर्विचार याचिका रद्द होने के मामले में लिखा कि JEE-NEET परीक्षा हटाने की वकालत करने वाले राज्य वही हैं. जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें खोलने के लिए सबसे ऊंची आवाज में मांग की थी. देवनानी ने लिखा कि ठेके खोलने से उस वक्त कोरोना वायरस नहीं फैला, लेकिन 3 घंटे की परीक्षा से कोरोना फैल जाएगा? प्राथमिकताएं देखिए?
-
देर आये पर दुरुस्त आये
— Vasudev Devnani (@VasudevDevnani) September 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भाजपा सरकार के द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती 2018 लेवल प्रथम व द्वितीय परीक्षा में शेष रहे पदों पर वेटिंग लिस्ट निकालने के हाईकोर्ट के निर्णय के पश्चात् अब राज्य सरकार द्वारा वेटिंग लिस्ट जारी की जा रही है आख़िर डेढ़ साल तक इसके प्रति उदासीनता क्यूँ रखी ?#RPSC
">देर आये पर दुरुस्त आये
— Vasudev Devnani (@VasudevDevnani) September 4, 2020
भाजपा सरकार के द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती 2018 लेवल प्रथम व द्वितीय परीक्षा में शेष रहे पदों पर वेटिंग लिस्ट निकालने के हाईकोर्ट के निर्णय के पश्चात् अब राज्य सरकार द्वारा वेटिंग लिस्ट जारी की जा रही है आख़िर डेढ़ साल तक इसके प्रति उदासीनता क्यूँ रखी ?#RPSCदेर आये पर दुरुस्त आये
— Vasudev Devnani (@VasudevDevnani) September 4, 2020
भाजपा सरकार के द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती 2018 लेवल प्रथम व द्वितीय परीक्षा में शेष रहे पदों पर वेटिंग लिस्ट निकालने के हाईकोर्ट के निर्णय के पश्चात् अब राज्य सरकार द्वारा वेटिंग लिस्ट जारी की जा रही है आख़िर डेढ़ साल तक इसके प्रति उदासीनता क्यूँ रखी ?#RPSC
पढ़ें- अजय माकन का राजस्थान दौरा 8 सितंबर से फिर शुरू, जयपुर और अजमेर संभाग होंगे चुनौती
वहीं, एक अन्य ट्वीट के जरिए वासुदेव देवनानी ने सरकार पर देर आए दुरुस्त आए की कहावत का प्रयोग करके कटाक्ष किया. देवनानी ने लिखा कि भाजपा सरकार की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती 2018 लेवल प्रथम और द्वितीय परीक्षा में शेष रहे पदों पर वेटिंग लिस्ट निकालने के हाईकोर्ट के निर्णय के पश्चात अब राज्य सरकार द्वारा वेटिंग लिस्ट जारी की जा रही है. देवनानी ने सवाल किया आखिर डेढ़ साल तक इसके प्रति उदासीनता क्यों रखी, इस देरी के लिए आखिर जिम्मेदार कौन है?