जयपुर. केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध को लेकर राजस्थान कांग्रेस सरकार की ओर से रविवार को जयपुर में दिए गए धरने को भाजपा के वरिष्ठ नेता वासुदेव देवनानी ने नौटंकी करार देते हुए इसे किसानों के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेकने का प्रयास बताया है. वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 70 सालों में जिस पार्टी ने देश के किसानों का कोई भला नहीं किया और हमेशा वोट बैंक के रूप में काम लिया. वहीं कांग्रेस आज झूठी हमदर्दी का खेल खेलते हुए किसानों को गुमराह कर रही है.
उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार वास्तव में किसानों का भला चाहती है, तो उन्हें गुमराह करने के प्रयास तत्काल बंद करे और अपने चुनावी वादे को निभाते हुए राजस्थान के समस्त किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करे. इसके साथ ही किसानों के हित और कल्याण के लिए गंभीरता पूर्वक काम करे. देवनानी ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने, उन्हें सक्षम और संपन्न बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए कृषि कानूनों का विरोध कर कांग्रेस बिचौलियों का खुला समर्थन कर रही है, जबकि मोदी सरकार किसानों को बिचौलियों के चंगुल से निकाल कर आत्मनिर्भर बनाना चाहती है.
यह भी पढ़ें- जयपुर शहर भाजपा संगठन में बढ़ सकते हैं पद, प्रदेश नेतृत्व से हरी झंडी का इंतजार
देवनानी ने कहा कि कांग्रेस को किसानों का आत्मनिर्भर और सक्षम बनाना भी पच नहीं रहा है. किसानों की आय दोगुनी करने में सहायक सिद्ध होने वाले कृषि कानूनों का विरोध वह कांग्रेस कर रही है, जिसने राजस्थान में किसानों का 10 दिन में संपूर्ण ऋण माफ करने का वादा किया था, लेकिन 2 साल के शासन के बाद भी किसानों का ऋण माफ नहीं हो पाया है. प्रदेश के लाखों किसान आज भी ऋण माफी के इंतजार में मुख्यमंत्री का मुंह ताक रहे हैं.