ETV Bharat / city

वैलेंटाइन डे नहीं 'मातृ-पितृ पूजन दिवस' के रूप में मनाएं आज का दिन: पूर्व शिक्षा मंत्री

राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री ने युवाओं से अपील की है कि वो 14 फरवरी को मातृ-पितृ दिवस के रूप में मनाएं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर भी हमला बोला.

वैलेंटाइन डे, राजस्थान न्यूज, Vasudev Devnani, jaipur news
4 फरवरी को लेकर पूर्व शिक्षा मंत्री की अपील
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 11:55 AM IST

Updated : Feb 14, 2020, 12:17 PM IST

जयपुर. 14 फरवरी यानी आज वैलेंटाइन डे है, लेकिन इस दिन पर राजस्थान में सियासी विवाद जारी है. राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के युवाओं से इस दिन को मातृ-पितृ पूजन के दिवस के रूप में मनाने की अपील की है. वहीं प्रदेश सरकार पर देवनानी ने भारतीय संस्कृति के प्रति रूझान नहीं होने और पाश्चात्य संस्कृति को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया.

14 फरवरी को लेकर पूर्व शिक्षा मंत्री की अपील

पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने युवाओं से अपील की है कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में नहीं मनाएं. इस दिन को पाश्चात्य संस्कृति के अनुसार नहीं बल्कि भारतीय परंपरा के अनुसार मातृ-पितृ पूजन यानी माता-पिता के पूजन के रूप में मनाएं. वहीं कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते देवनानी ने कहा कि कांग्रेस को भारतीय संस्कृति के प्रति रूझान नहीं है. युवाओं को सही दिशा मिले, ऐसी कोई सोच नहीं है. इसलिए स्कूलों में मातृ-पितृ दिवस मनाने के निर्देश नहीं दिए. दरअसल, पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्देश जारी किया था.

यह भी पढ़ें. विधानसभा में आज तीन दशक बाद वार्षिक प्रतिवेदनों पर चर्चा का दौर होगा शुरू

प्रदेश में सरकार बदली तो पिछली सरकार के समय लिए गए इस प्रकार के निर्णय भी बदल दिए गए. इसी बात की पीड़ा पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी को भी है. अब देवनानी का कहना है की सरकारी स्कूल में भले ही मातृ पितृ-पूजन ना बनाया जाए लेकिन प्रदेश के कई निजी शिक्षण संस्थान यह पहल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें. स्पेशल: धोरों की धरती में आज भी गूंज रही है बेइंतहा प्यार के प्रतीक मूमल-महेन्द्रा की प्रेम गाथा

देवनानी का कहना है कि देश में पाश्चात्य संस्कृति को बढ़ावा देने के पीछे मार्केटिंग का फंडा है, लेकिन हमें भारतीय संस्कृति पर पाश्चात्य संस्कृति को हावी नहीं होने देना है. वहीं देवनानी ने प्रदेश के युवाओं से पाश्चात्य संस्कृति के अनुसार नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति के अनुसार इस दिन को मातृ-पितृ पूजन और अपने माता-पिता के लिए समर्पित करने की अपील की.

जयपुर. 14 फरवरी यानी आज वैलेंटाइन डे है, लेकिन इस दिन पर राजस्थान में सियासी विवाद जारी है. राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के युवाओं से इस दिन को मातृ-पितृ पूजन के दिवस के रूप में मनाने की अपील की है. वहीं प्रदेश सरकार पर देवनानी ने भारतीय संस्कृति के प्रति रूझान नहीं होने और पाश्चात्य संस्कृति को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया.

14 फरवरी को लेकर पूर्व शिक्षा मंत्री की अपील

पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने युवाओं से अपील की है कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में नहीं मनाएं. इस दिन को पाश्चात्य संस्कृति के अनुसार नहीं बल्कि भारतीय परंपरा के अनुसार मातृ-पितृ पूजन यानी माता-पिता के पूजन के रूप में मनाएं. वहीं कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते देवनानी ने कहा कि कांग्रेस को भारतीय संस्कृति के प्रति रूझान नहीं है. युवाओं को सही दिशा मिले, ऐसी कोई सोच नहीं है. इसलिए स्कूलों में मातृ-पितृ दिवस मनाने के निर्देश नहीं दिए. दरअसल, पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्देश जारी किया था.

यह भी पढ़ें. विधानसभा में आज तीन दशक बाद वार्षिक प्रतिवेदनों पर चर्चा का दौर होगा शुरू

प्रदेश में सरकार बदली तो पिछली सरकार के समय लिए गए इस प्रकार के निर्णय भी बदल दिए गए. इसी बात की पीड़ा पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी को भी है. अब देवनानी का कहना है की सरकारी स्कूल में भले ही मातृ पितृ-पूजन ना बनाया जाए लेकिन प्रदेश के कई निजी शिक्षण संस्थान यह पहल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें. स्पेशल: धोरों की धरती में आज भी गूंज रही है बेइंतहा प्यार के प्रतीक मूमल-महेन्द्रा की प्रेम गाथा

देवनानी का कहना है कि देश में पाश्चात्य संस्कृति को बढ़ावा देने के पीछे मार्केटिंग का फंडा है, लेकिन हमें भारतीय संस्कृति पर पाश्चात्य संस्कृति को हावी नहीं होने देना है. वहीं देवनानी ने प्रदेश के युवाओं से पाश्चात्य संस्कृति के अनुसार नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति के अनुसार इस दिन को मातृ-पितृ पूजन और अपने माता-पिता के लिए समर्पित करने की अपील की.

Last Updated : Feb 14, 2020, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.