ETV Bharat / city

जयपुर में 18 प्लस लाभार्थियों का वैक्सीनेशन शुरू, अब तक 2 लाख से अधिक लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन - Vaccination in Jaipur

राजधानी जयपुर में 18 से 45 वर्ष की आयु के लाभार्थियों के वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत की गई. जयपुर के सेठी कॉलोनी स्थित सैटेलाइट अस्पताल में उत्तर प्रदेश निवासी कुशाग्र पांडे को पहली वैक्सीन लगाई गई. एक वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत की.

vaccination-of-18-plus-beneficiaries-started-in-jaipur
जयपुर में 18 प्लस लाभार्थियों का वैक्सीनेशन शुरू
author img

By

Published : May 1, 2021, 10:42 PM IST

जयपुर. जयपुर सीएमएचओ प्रथम डॉ नरोत्तम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में जिस तरह से कोविड-19 संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. उसके बाद वैक्सीन लगवाना काफी जरूरी हो गया है. क्योंकि वैक्सीन कोरोना के खतरे को कम करती है.

जयपुर में 18 प्लस लाभार्थियों का वैक्सीनेशन शुरू

वहीं 18 प्लस लाभार्थी कुशाग्र पांडे को जयपुर में सबसे पहले वैक्सीन लगाई गई. वैक्सीन लगने के बाद उन्होंने कहा कि सभी लोगों को आगे आकर वैक्सीन लगवानी चाहिए. क्योंकि वैक्सीनेशन के जरिए ही कोरोना पर विजय प्राप्त की जा सकती है.

पढ़ें- CM गहलोत की अपील, कहा- कोरोना की दूसरी वेव के दौरान जिन लोगों की शादियां हैं वे अपनी शादी टाल दें

प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की संख्या करीब 3.25 करोड़ है. दोपहर तक राजस्थान में कुल 1392946 और जयपुर में 212041 लाभार्थियों ने वैक्सीनेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया. हालांकि वैक्सीनेशन सेंटर पर लंबी लंबी लाइन भी वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की लगी रही.

जिन लोगों ने कोविन सॉफ्टवेयर के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाया था सिर्फ उन्हें ही वैक्सीन लगाई जा रही है. जयपुर की बात की जाए तो वैक्सीनेशन के लिए जयपुर में 14 सेंटर तैयार किए गए थे जहां 18 प्लस से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

जयपुर. जयपुर सीएमएचओ प्रथम डॉ नरोत्तम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में जिस तरह से कोविड-19 संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. उसके बाद वैक्सीन लगवाना काफी जरूरी हो गया है. क्योंकि वैक्सीन कोरोना के खतरे को कम करती है.

जयपुर में 18 प्लस लाभार्थियों का वैक्सीनेशन शुरू

वहीं 18 प्लस लाभार्थी कुशाग्र पांडे को जयपुर में सबसे पहले वैक्सीन लगाई गई. वैक्सीन लगने के बाद उन्होंने कहा कि सभी लोगों को आगे आकर वैक्सीन लगवानी चाहिए. क्योंकि वैक्सीनेशन के जरिए ही कोरोना पर विजय प्राप्त की जा सकती है.

पढ़ें- CM गहलोत की अपील, कहा- कोरोना की दूसरी वेव के दौरान जिन लोगों की शादियां हैं वे अपनी शादी टाल दें

प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की संख्या करीब 3.25 करोड़ है. दोपहर तक राजस्थान में कुल 1392946 और जयपुर में 212041 लाभार्थियों ने वैक्सीनेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया. हालांकि वैक्सीनेशन सेंटर पर लंबी लंबी लाइन भी वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की लगी रही.

जिन लोगों ने कोविन सॉफ्टवेयर के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाया था सिर्फ उन्हें ही वैक्सीन लगाई जा रही है. जयपुर की बात की जाए तो वैक्सीनेशन के लिए जयपुर में 14 सेंटर तैयार किए गए थे जहां 18 प्लस से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.