जयपुर. राजधानी की आदर्श नगर थाना पुलिस द्वारा कुछ दिनों पहले गिरफ्तार किए गए डकैती की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग में शामिल शातिर बदमाश पूछताछ में कई खुलासे कर रहे हैं. बदमाशों ने बताया कि डकैती की वारदात में जो हथियार का प्रयोग किया गया वह हथियार छात्र संघ चुनाव में दहशत फैलाने के लिए जयपुर लाया गया था.
इसके साथ ही पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि गैंग के शातिर बदमाश यूनिवर्सिटी में अनेक लोगों से संपर्क में थे. हालांकि यूनिवर्सिटी में किन लोगों से बदमाशों का संपर्क था अभी इसका खुलासा नहीं किया जा रहा है. बदमाशों ने पूछताछ में बताया है कि 27 अगस्त को अंकित और राहुल यादव अलवर से हथियार लेकर जयपुर आए थे.
पढ़ें: पूनिया को प्रदेशाध्यक्ष बना भाजपा ने खेला 'जाट कार्ड', बिगाड़े कांग्रेस के जातीय समीकरण
बदमाश छात्रसंघ चुनाव के दौरान हथियार के दम पर दहशत फैलाने वाले थे लेकिन उनकी योजना किसी कारणवश असफल रही. वहीं उसके बाद बदमाशों ने हथियार का प्रयोग आदर्श नगर में डकैती की वारदात को अंजाम देने में किया. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गैंग में शामिल चारों बदमाशों को दबोच लिया और उनसे हथियार बरामद कर लिया. फिलहाल बदमाशों से लगातार पूछताछ जारी है जिसमें अनेक चौकाने वाले खुलासे होने की संभावना है.