ETV Bharat / city

हाईप्रोफाइल शादी: UPSC टॉपर टीना डाबी दोबारा बंधेंगी शादी के बंधन में, 22 अप्रैल को जयपुर के निजी होटल में लेंगी सात फेरे - jaipur latest news

UPSC टॉपर टीना डाबी दोबारा शादी के बंधन में बंधने (UPSC topper Tina Dabi is getting married again) जा रही हैं. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उन्होंने इसकी तस्दीक की है. अपने Would Be Husband के साथ IAS अफसर ने शादी समारोह का कार्ड भी पोस्ट किया है.

UPSC topper Tina Dabi is getting married again
UPSC टॉपर टीना डाबी दोबारा बंधेंगी शादी के बंधन में
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 11:08 PM IST

Updated : Mar 29, 2022, 12:21 PM IST

जयपुर. UPSC टॉपर टीना डाबी फिर शादी के बंधन में बंधने (UPSC topper Tina Dabi is getting married again) जा रही हैं. वर्ष 2016 की आईएएस टॉपर टीना डाबी अब 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी करने जा रही हैं. सूत्रों की माने तो दोनों 22 अप्रैल को जयपुर के एक निजी होटल में शादी करने जा रहे हैं. इससे पहले आईएएस टीना डाबी ने अपने बैच के ही अतहर आमिर से विवाह रचाया था. ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सका और दोनों का तलाक हो गया.

दो साल भी नहीं टिकी थी पहली शादी: आईएएस टीना डाबी की शादी फिर चर्चा में है. डाबी 2016 की टॉपर हैं और उसी साल सेकेंड टॉपर रहे अतहर आमिर के साथ ट्रेनिंग के दौरान दोनों की दोस्ती हुई, एक दूसरे को डेट किया फिर साल 2018 परिवार वालों की सहमति से ही अपने प्यार को अंजाम तक पहुंचाया और शादी कर ली. सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाली ये शादी 2 साल से ज्यादा नहीं टिक सकी और दोनों ने आपसी रजामंदी से तलाक ले लिया.

पढ़ें. IAS टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर होंगे अलग, शादी के बाद अब तलाक की अर्जी की भी चर्चा तेज

हर दो साल में तीन बड़े फैसले: यूपीएसी में टॉप करने वाली टीना डाबी ने हर दो साल में तीन बड़े फैसले लिए थे. 2016 में यूपीएसी टॉप करने के बाद 2018 में टीना ने आईएएस अतहर आमिर से शादी की. शादी के दो साल बाद 2020 में आपसी सहमति से उनका तलाक हो गया. फिर दो साल बाद 2022 में आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी का फैसला लिया. टीना डाबी ब्यूरोक्रेसी में सबसे ज्यादा फेमस आईएएस (IAS) की लिस्ट में शामिल हैं. सोशल मीडिया हो या अन्य मीडिया वह अपने हर एक्ट से सुर्खियों में रहती हैं. इंस्टाग्राम पर टीना के 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

Wedding Reception Card Of Tina Dabi
शादी समारोह का कार्ड

पढ़ें. आईएएस टॉपर जोड़ी की अधूरी 'प्रेम' कहानी, टीना-अतहर का तलाक

कौन हैं प्रदीप गवांडे?: प्रदीप गवांडे का जन्म 9 दिसंबर, 1980 को महाराष्ट्र में हुआ. वो चूरू कलेक्टर रह चुके हैं. प्रदीप ने यूपीएससी परीक्षा क्लियर करने से पहले MBBS भी किया है. वर्तमान में प्रदीप पुरातत्व विभाग में बतौर निदेशक कार्यरत हैं. इंस्टाग्राम पर जो शादी समारोह का कार्ड पोस्ट किया गया है उसमें फंक्शन की तारीख और Venue का जिक्र किया गया है. दोनों 22 अप्रैल को जयपुर के निजी होटल में सात फेरे लेने वाले हैं.

पढ़ें. तलाक की अर्जी के बाद IAS टाॅपर टीना डाबी ने शेयर की पहली पोस्ट, बताया- क्यों पढ़ रहीं हनुमान चालीसा

मुख्य सचिव को दिया निमंत्रण: आईएएस टीना डाबी अपने होने वाले पति प्रदीप गवांडे के साथ सचिवालय पहुंची. उन्होंने मुख्य सचिव उषा शर्मा से मुलाकात कर उन्हें औपचारिक निमंत्रण दिया. सूत्रों के मुताबिक शर्मा ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और समारोह में आने की हामी भरी.

जयपुर. UPSC टॉपर टीना डाबी फिर शादी के बंधन में बंधने (UPSC topper Tina Dabi is getting married again) जा रही हैं. वर्ष 2016 की आईएएस टॉपर टीना डाबी अब 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी करने जा रही हैं. सूत्रों की माने तो दोनों 22 अप्रैल को जयपुर के एक निजी होटल में शादी करने जा रहे हैं. इससे पहले आईएएस टीना डाबी ने अपने बैच के ही अतहर आमिर से विवाह रचाया था. ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सका और दोनों का तलाक हो गया.

दो साल भी नहीं टिकी थी पहली शादी: आईएएस टीना डाबी की शादी फिर चर्चा में है. डाबी 2016 की टॉपर हैं और उसी साल सेकेंड टॉपर रहे अतहर आमिर के साथ ट्रेनिंग के दौरान दोनों की दोस्ती हुई, एक दूसरे को डेट किया फिर साल 2018 परिवार वालों की सहमति से ही अपने प्यार को अंजाम तक पहुंचाया और शादी कर ली. सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाली ये शादी 2 साल से ज्यादा नहीं टिक सकी और दोनों ने आपसी रजामंदी से तलाक ले लिया.

पढ़ें. IAS टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर होंगे अलग, शादी के बाद अब तलाक की अर्जी की भी चर्चा तेज

हर दो साल में तीन बड़े फैसले: यूपीएसी में टॉप करने वाली टीना डाबी ने हर दो साल में तीन बड़े फैसले लिए थे. 2016 में यूपीएसी टॉप करने के बाद 2018 में टीना ने आईएएस अतहर आमिर से शादी की. शादी के दो साल बाद 2020 में आपसी सहमति से उनका तलाक हो गया. फिर दो साल बाद 2022 में आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी का फैसला लिया. टीना डाबी ब्यूरोक्रेसी में सबसे ज्यादा फेमस आईएएस (IAS) की लिस्ट में शामिल हैं. सोशल मीडिया हो या अन्य मीडिया वह अपने हर एक्ट से सुर्खियों में रहती हैं. इंस्टाग्राम पर टीना के 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

Wedding Reception Card Of Tina Dabi
शादी समारोह का कार्ड

पढ़ें. आईएएस टॉपर जोड़ी की अधूरी 'प्रेम' कहानी, टीना-अतहर का तलाक

कौन हैं प्रदीप गवांडे?: प्रदीप गवांडे का जन्म 9 दिसंबर, 1980 को महाराष्ट्र में हुआ. वो चूरू कलेक्टर रह चुके हैं. प्रदीप ने यूपीएससी परीक्षा क्लियर करने से पहले MBBS भी किया है. वर्तमान में प्रदीप पुरातत्व विभाग में बतौर निदेशक कार्यरत हैं. इंस्टाग्राम पर जो शादी समारोह का कार्ड पोस्ट किया गया है उसमें फंक्शन की तारीख और Venue का जिक्र किया गया है. दोनों 22 अप्रैल को जयपुर के निजी होटल में सात फेरे लेने वाले हैं.

पढ़ें. तलाक की अर्जी के बाद IAS टाॅपर टीना डाबी ने शेयर की पहली पोस्ट, बताया- क्यों पढ़ रहीं हनुमान चालीसा

मुख्य सचिव को दिया निमंत्रण: आईएएस टीना डाबी अपने होने वाले पति प्रदीप गवांडे के साथ सचिवालय पहुंची. उन्होंने मुख्य सचिव उषा शर्मा से मुलाकात कर उन्हें औपचारिक निमंत्रण दिया. सूत्रों के मुताबिक शर्मा ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और समारोह में आने की हामी भरी.

Last Updated : Mar 29, 2022, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.