ETV Bharat / city

संसदीय कार्य मंत्री ने सदन में लगाया RSS पर अंग्रेजों के लिए मुखबिरी का आरोप, बिफरी भाजपा ने किया हंगामा - Rajasthan Vidhan Sabha News

राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान आएसएस पर अंग्रेजों के लिए जासूसी करने के आरोप लगाने पर जमकर हंगामा हुआ. हंगामा इतना बढ़ा कि सभापति को विधानसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.

राजस्थान विधानसभा में हंगामा, Rajasthan Vidhan Sabha News
राजस्थान विधानसभा में हंगामा
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 7:53 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान आएसएस पर अंग्रेजों के लिए जासूसी करने के आरोप लगाने पर जमकर हंगामा हुआ. हंगामा इतना बढ़ा कि सभापति को विधानसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. हंगामे की शुरुआत कांग्रेस विधायक गोविंद मेघवाल के आरोपों से हुई.

राजस्थान विधानसभा में हंगामा

कांग्रेस विधायक गोविंद मेघवाल ने आरएसएस पर अंग्रेजों के लिए मुखबिरी और जासूसी करने का आरोप लगाया. भाजपा विधायकों ने इस पर आपत्ति की तो, संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल विधायक मेघवाल के पक्ष में उतर गए. धारीवाल ने कहा कि यह हिस्टोरिकल फैक्ट है कि आरएसएस के लोग अंग्रेजों के लिए जासूसी करते थे. यह सच्चई जनता को पता लगनी चाहिए. जो आरोप लगाए हैं, वह बिल्कुल सही है. धारीवाल के आरोपों पर भाजपा विधायकों और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कड़ी आपत्ति जताई.

पढ़ें- राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान सदन में हंगामा, विधायक लाहोटी ने दिया ये विवादित बयान

शांति धरीवाल और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के बीच तीखी नोकझोंक हुई. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि हम यह सुनने नहीं बैठे हैं. उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार मंत्री अनर्गल बात करे, यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. कटारिया ने कहा कि जब आरएसस पैदा हुआ तब तुम पैदा ही नहीं हुए थे. धारीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं आपसे 2 साल पहले पैदा हो गया था और यह फि दोहराता हूं कि जो आरोप लगे हैं, वे हिस्टोरिकल फैक्ट हैं.

वहीं, इसके बाद नाराज भाजपा विधायकों ने वेल में आकर हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी. इस नारेबाजी के बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने अपशब्दों का भी प्रयोग कर दिया जो कैमरे में रिकॉर्ड हो गए. हंगामे के बीच विधायक गोविंद मेघवाल ने कहा कि हमने पहले सफेद अंग्रेजों को भगाया लेकिन अब ये काले अंग्रेज गरीब, मुसलमान और कांग्रेस को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन हम इनसे घबराएंगे नहीं.

पढ़ें- फिल्म 'छपाक' पर विधानसभा में बवाल, भाजपा ने सदन से किया वॉक आउट

विधानसभा में आरएसएस पर लगे आरापों पर जमकर हंगामा हुआ. शांति धारीवाल के पूरे मामले में आरोप लगाने से भाजपा विधायक ज्यादा उत्तेजित हुए. विधानसभा में यह पहला मामला नहीं है, जब शांति धरीवाल की आरएसएस पर की गई टिप्पणियों से विवाद हुआ हो. इससे पहले पिछले बजट सत्र के दौरान भी शांति धारीवाल ने गुरु गोलवलकर की किताब बंच ऑफ थॉट्स के हवाले से गाय और आरएसएस पर टिप्पणियां की थीं, जिन पर खूब हंगामा हुआ था. वहीं, अब इस मुद्दे पर मौजूदा बजट सत्र में भी विवाद खड़ा हो गया है.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान आएसएस पर अंग्रेजों के लिए जासूसी करने के आरोप लगाने पर जमकर हंगामा हुआ. हंगामा इतना बढ़ा कि सभापति को विधानसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. हंगामे की शुरुआत कांग्रेस विधायक गोविंद मेघवाल के आरोपों से हुई.

राजस्थान विधानसभा में हंगामा

कांग्रेस विधायक गोविंद मेघवाल ने आरएसएस पर अंग्रेजों के लिए मुखबिरी और जासूसी करने का आरोप लगाया. भाजपा विधायकों ने इस पर आपत्ति की तो, संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल विधायक मेघवाल के पक्ष में उतर गए. धारीवाल ने कहा कि यह हिस्टोरिकल फैक्ट है कि आरएसएस के लोग अंग्रेजों के लिए जासूसी करते थे. यह सच्चई जनता को पता लगनी चाहिए. जो आरोप लगाए हैं, वह बिल्कुल सही है. धारीवाल के आरोपों पर भाजपा विधायकों और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कड़ी आपत्ति जताई.

पढ़ें- राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान सदन में हंगामा, विधायक लाहोटी ने दिया ये विवादित बयान

शांति धरीवाल और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के बीच तीखी नोकझोंक हुई. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि हम यह सुनने नहीं बैठे हैं. उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार मंत्री अनर्गल बात करे, यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. कटारिया ने कहा कि जब आरएसस पैदा हुआ तब तुम पैदा ही नहीं हुए थे. धारीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं आपसे 2 साल पहले पैदा हो गया था और यह फि दोहराता हूं कि जो आरोप लगे हैं, वे हिस्टोरिकल फैक्ट हैं.

वहीं, इसके बाद नाराज भाजपा विधायकों ने वेल में आकर हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी. इस नारेबाजी के बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने अपशब्दों का भी प्रयोग कर दिया जो कैमरे में रिकॉर्ड हो गए. हंगामे के बीच विधायक गोविंद मेघवाल ने कहा कि हमने पहले सफेद अंग्रेजों को भगाया लेकिन अब ये काले अंग्रेज गरीब, मुसलमान और कांग्रेस को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन हम इनसे घबराएंगे नहीं.

पढ़ें- फिल्म 'छपाक' पर विधानसभा में बवाल, भाजपा ने सदन से किया वॉक आउट

विधानसभा में आरएसएस पर लगे आरापों पर जमकर हंगामा हुआ. शांति धारीवाल के पूरे मामले में आरोप लगाने से भाजपा विधायक ज्यादा उत्तेजित हुए. विधानसभा में यह पहला मामला नहीं है, जब शांति धरीवाल की आरएसएस पर की गई टिप्पणियों से विवाद हुआ हो. इससे पहले पिछले बजट सत्र के दौरान भी शांति धारीवाल ने गुरु गोलवलकर की किताब बंच ऑफ थॉट्स के हवाले से गाय और आरएसएस पर टिप्पणियां की थीं, जिन पर खूब हंगामा हुआ था. वहीं, अब इस मुद्दे पर मौजूदा बजट सत्र में भी विवाद खड़ा हो गया है.

Intro:संसदीय कार्य मंत्री और कांग्रेस विधायक ने सदन में लगाया आरएसएस पर अंग्रेजों के लिए मुखबिरी— जासूसी का आरोप
आरएसएस पर आरोपों को लेकर सदन में भारी हंगामा
हंगामे के चलते विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
कांग्रेस विधाायक गोविंद मेघवाल ने पहले लगाया आरएसएस पर जासूसी का आरेाप
गोविंद मेघवाल के आरोपों पर शांति धारीवाल ने कहा, यह ऐतिहासिक सच्चाई, यह जनता के सामने आना जरूरी
शांति धरीवाल और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के बीच हुई तीखी नोकझोंक
कटारिया ने कहा, जब आरएसस पैदा हुआ तब तुम पैदा ही नहीं हुए थे, धारीवाल ने कहा, मैं आपसे दो साल पहले पैदा हो गया था
कटारिया ने कहा, हम यह सुनने के लिए नहीं बैठे कि एक जिम्मेदार मंत्री अनर्गल बात करता है
धारीवाल ने कहा, आरएसएस अंग्रेजों के लिए जासूसी करते थे
गोविंद मेघवाल ने कहा, हमने अंग्रेजों को भगाया,लेकिन अब ये काले अंग्रेज पहले मुसलमानों को भगाएंगे,वेळ में आई अपशब्दों की भी आवाजBody:विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान आएसएस पर अंग्रेजों के लिए जासूसी करने के आरोप लगाने पर जमकर हंगामा हुआ। हंगामा इतना बढ़ा कि सभापति को विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। हंगामे की शुरुआत कांग्रेस विधायक गोविंद मेघवाल के आरापपों से हुई, गोविंद मेघवाल ने आरएसएस पर अंग्रेजों के लिए मुखबिरी जासूसी करने के आरोप लगाया। भाजपा विधायकों ने इस पर आपत्ति की तो संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल मेघवाल के पक्ष में उतर गए। धारीवाल ने कहा, यह हिस्टोरिकल फैक्ट है कि आरएसएस के लोग अंग्रेजों के लिए जासूसी करते थे, यह सच्चई जनता को पता लगनी चाहिए, जो आरोप लगाए है। वह बिल्कुल सही हैं। धारीवाल के आरोपों पर भाजपा विधायकों और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कड़ी आपत्ति् जताई।
बाइट : गोविंद मेघवाल, कांग्रेस विधायक
बाइट : शांति धारीवाल, संसदीय कार्यमंत्री
बाइट : गुलाबचंद कटारिया, नेता प्रतिपक्ष
वीओ : शांति धरीवाल और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के बीच तीखी नोकझोंक हुईं कटारिया ने कहा कि हम यह सुनने नहीं बैठे, एक जिम्म्ेदार मंत्री अनर्गल बात करे यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। कटारिया ने कहा, जब आरएसस पैदा हुआ तब तुम पैदा ही नहीं हुए थे, धारीवाल ने पलटवार करते हुए कहा, मैं आपसे दो साल पहले पैदा हो गया था। और यह फि दोहराता हूं कि जो आरोप लगे है। वे हिस्टोरिकल फैक्ट हैं। नाराज भाजपा विधायकों ने वेल में आकर हंगामा और नारेबाजी शुरु कर दी। इस नारेबाजी के बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने अपशब्दों का भी प्रयोग कर दिया जो कैमरे में रिकॉर्ड हो गए। हंगामे के बीच् गोविंद मेघवाल ने कहा, हमने पहले सफेद अंग्रेजों को भगाया,लेकिन अब ये काले अंग्रेज गरीब को, मुसलमानों को और कांग्रेस को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन हम इनसे घबराएंगे नहीं।
बाइट : शांति धारीवाल, संसदीय कार्यमंत्री
बाइट : गुलाबचंद कटारिया, नेता प्रतिपक्ष
बाइट : गोविंद मेघवाल, कांग्रेस विधायक
Conclusion:विधानसभा में आरएसएस पर लगे आरापेों पर जमकर हंगामा हुआ। शांति धारीवाल के पूरे मामले में आरोप लगाने से भाजपा विधायक ज्यादा उत्तेजित हुए । विधानसभा में यह पहला मामला नहीं है जब शांति धरीवाल की आरएसएस परद की गई टिप्पणियों से विवाद हुआ हो, इससे पहले पिछले बजट सत्र के दौरान भी शांति धारीवाल ने गुरु गोलवलकर की किताब बंच आफ थोट्स के हवाले से गाय पर और आरएसएस पर टिप्पणियां की थीं जिन पर खूब हंगामा हुआ था। अब इस मुद्दे पर मौजूदा बजट सत्र में भी विवाद खड़ा हो गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.