जयपुर: रीट और एसआई भर्ती पेपर लीक प्रकरण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है बेरोजगार युवा दोनों ही भर्तियों को रद्द करने की मांग पहले ही कर चुके हैं. रीट और एसआई भर्ती की सीबीआई जांच कराने सहित अपनी 21 मांगों को लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव आमरण अनशन पर बैठ गए हैं और उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती है तब तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा.
मीडिया से रूबरू होते हुए उपेन यादव ने कहा कि 21 मांगों में से 15 मांगों पर लिखित समझौता हुआ था. अब बेरोजगारों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है और सरकार को उनकी मांगों को पूरा करना ही होगा. उपेन यादव ने कहा कि अब आश्वासन पर बेरोजगार युवा मानने वाला नहीं है उन्हें परिणाम चाहिए. सरकार से जो लिखित समझौता हुआ, वह मांगे भी अभी अधूरी है. इससे बेरोजगारों में सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है.
उपेन यादव ने कहा कि रीट पेपर लीक मामले में बत्तीलाल गिरफ्तार हो चुका है लेकिन अब भी ऐसे कई लोग हैं जिनकी गिरफ्तारी होना बाकी है. रीट का पेपर कहां-कहां किस-किस के पास गया है इसका भी खुलासा होना चाहिए और दोषियों को गिरफ्तार करना चाहिए. यादव ने कहा कि इस मामले में राजनीतिक संरक्षण देने वाले बड़े लोगों का नाम भी सामने आएगा. एसओजी पर हमें विश्वास नहीं है इसलिए हम सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. अब तक लाइब्रेरी और जेईएन मामले का भी खुलासा नहीं हो पाया है और अपराधी भी पकड़ से बाहर हैं इसलिए हमें एसओजी पर विश्वास नहीं है.
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की मांगें
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की मांगें-रीट 2021 (Reet Exam 2021) एसआई भर्ती 2021 (SI) की जांच सीबीआई (CBI) से तत्काल करवाई जाए. भविष्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए गैर जमानती सख्त से सख्त कानून के साथ दोषियों के खिलाफ कम से कम 10 साल की सजा और संपत्ति जब्त करने का कानून भी बनाया जाए. नीमराणा कमलादेवी परीक्षा केंद्र के बाहर 6 बेरोजगार अभ्यर्थियों पर राजकार्य का दर्ज मुकदमे जल्द से जल्द वापस लिया जाए.
जिन परीक्षा केंद्रों पर पेपर खुले मिलने की और देरी से पेपर पहुंचने की शिकायत मिली है उस संबंध में सरकार तत्काल कमेटी का गठन करके 2 दिन में पीड़ित अभ्यर्थियों से प्रार्थना पत्र लेकर समस्या का हल करके उन परीक्षा केंद्रों के बेरोजगार अभ्यर्थियों के साथ न्याय किया जाए. जिन परीक्षा केंद्रों पर लापरवाही पाई जाती है उन परीक्षा केंद्रों की मान्यता रद्द की जाए एवं दोषी कर्मचारियों को तत्काल बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाए.
पेपरलीक (Paper Leak) के सरगना बत्तीलाल मीणा (Battilal Meena) ने किस किस को पेपर भेजा है और किस से पेपर लिया है और बत्तीलाल मीणा को राजनीतिक संरक्षण देने वाले राजनेताओं का भी जल्द से जल्द खुलासा किया जाए.
बत्तीलाल मीणा के साथ लिप्त पाए जाने वाले सभी लोगों के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. भविष्य में होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं में बायोमेट्रिक के साथ वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से कराई जाए. प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2018 (चिकित्सा विभाग) की सूची जल्द से जल्द जारी की जाए.
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2012 के अभ्यर्थियों के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट जल्द से जल्द प्रार्थना पत्र सबमिट किया जाए. रीट शिक्षक भर्ती 2018 मामले का न्यायालय से जल्द से जल्द निस्तारण करवाकर भर्ती प्रक्रिया अतिशीघ्र पूर्ण करवाई जाए.
पंचायतीराज एलडीसी भर्ती 2013 (Panchayati Raj LDC Recruitment 2013) की नियुक्ति प्रक्रिया का कैलेंडर जल्द से जल्द जारी किया जाए फार्मासिस्ट भर्ती 2018 के संशोधित विज्ञप्ति जल्द जारी करके जल्द से जल्द परीक्षा तिथि की घोषणा की जाए.शिक्षा विभाग में रिक्त 19000 पदों का वर्गीकरण करके फर्स्ट ग्रेड, सेकंड ग्रेड, और पीटीआई भर्ती की विज्ञप्ति जल्द से जल्द जारी की जाए.